राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

एटीएम का क्लोन तैयार कर खाते से निकालता था पैसा...अब पुलिस के हत्थे चढ़ा - हनुमानगढ़ एटीएम क्लोन चोर खबर

हनुमानगढ़ जिले की भादरा पुलिस ने एटीएम क्लोन तैयार कर लोगों के खातों से धोखाधड़ी पूर्वक रुपये निकालने वाले एक शातिर युवक को गिरफ्तार किया है. इस युवक का नाम अनूप उर्फ बिल्ली सांसी है. जिसको हरियाणा के हांसी से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस को अभी इसके दूसरे साथी की तलाश है.

एटीएम क्लोन चोर गिरफ्तार, atm clone theif arrested

By

Published : Sep 28, 2019, 8:31 PM IST

हनुमानगढ़. जिले में एटीएम क्लोन बनाकर खातों से रुपए चुराने वाला चोर गिरफ्तार कर लिया गया है. यह कार्रवाई शहर की भादरा पुलिस टीम की ओर से की गई है. इस युवक का नाम अनूप उर्फ बिल्ली सांसी है. वहीं पूछताछ में आरोपी अनूप ने बताया कि वह अभी तक दिल्ली, जयपुर, भादरा और हरियाणा के अनेक शहरों में, सवा सौ से ज्यादा एटीएम क्लोन बनाकर घटनाओं को अंजाम दे चुका है.

बता दें कि, भोजासर गांव के रामगोपाल यादव ने 27 अगस्त को पुलिस में इत्तला दी कि, वह 20 अगस्त को भादरा के मूर्ति चौक स्थित एसबीआई के एटीएम में रूपये निकालने गया. वहां किसी अज्ञात ने उसका एटीम चेंज कर लिया. इस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया. अनुसंधान अधिकारी रतिराम हेड कांस्टेबल ने सीसीटीवी फुटेज और मुखबीर की सूचना पर आरोपी को हरियाणा के हांसी से गिरफ्तार कर लिया.

एटीएम क्लोन तैयार कर खातों का पैसा लूटने वाला शातिर चोर गिरफ्तार

पढ़ें: अलवर के बहरोड़ में 2 ट्रेलर आपस में टकराए

वहीं औरोपी की तलाशी के दौरान अलग-अलग बैंको के 17 एटीएम बरामद हुए हैं. अनूप का सहयोगी रहा राजी सांसी अभी भी फरार है. आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह विशेषकर एसबीआई के एटीएम को ही अपना निशाना बनाते हैं. क्योंकि उनके ग्राहकों की संख्या ज्यादा है और उन पर गार्ड भी तैनात नहीं होते हैं. जबकि प्राईवेट बैंको में गार्ड तैनात रहते हैं. एटीएम पर नजर के दौरान वह वृद्व, अथवा महिला या अनपढ़ लोगों की तलाश करते थे. जिनकी मदद के बहाने वे या तो एटीएम क्लोन कर लेते थे या एटीएम बदल लेते थे. सबसे बड़ी बात यह है कि ये घटनाओं को अंजाम देते वक्त अपने साथ की पैड वाला नया मोबाईल और सिम ही रखते थे. जिससे कि पुलिस उनकी लोकेशन ट्रेस न कर सके.

फिलहाल पुलिस इसे गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है. पुलिस को उम्मीद है कि इससे कुछ और बड़ी जानकारियां निकल कर सामने आएंगी. अभी जो मामले थाने में दर्ज हैं उनसे संपर्क किया जा रहा है, ताकि यह पता किया जा सके कि उन मामलों में आरोपी अनूप ही तो नहीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details