राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

हनुमानगढ़ः टोल वसूली के खिलाफ 15 गावों के किसानों प्रदर्शन, दी ये चेतावनी

हनुमानगढ़ के कोहला स्थित टोल नाके पर 15 गांवों के ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया. विरोध का कारण था कि टोल नाके से मात्र 3 किलोमीटर या 5 किलोमीटर की दूरी पर टोल वसूला जा रहा है.

कोहला टोल नाके की खबर, News of kohla toll block, हनुमानगढ़ में ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन, Villagers protest in Hanumangarh

By

Published : Nov 20, 2019, 7:22 PM IST

हनुमानगढ़.कोहला स्थित टोल नाके पर मंगलवार करीब 15 गांवों के ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया. ग्रामीणों का कहना है कि टोल नाके से मात्र 3 किलोमीटर या 5 किलोमीटर की दूरी पर टोल लिया जा रहा है. जिसे हरगिज बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

3 से 5 किलोमीटर की दूरी पर भी वसूला जा रहा टोल

विरोध प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों का कहना है कि कोहला टोल नाके से करीब 15 गांव ऐसे हैं जिनकी दूरी काफी कम है. कुछ गांव 5 किलोमीटर के दायरे में हैं तो वहीं, कुछ 7 किलोमीटर के दायरे में हैं. ऐसे में उनसे भी टोल लिया जा रहा है. जोकि सरासर गलत है और इस बाबत कई बार ज्ञापन दिए जा चुके हैं. लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है. इसके साथ ही ग्रामिणों का कहना था कि पूर्व में भी यहां टोल नाका जब शुरू था तब इन गांवों को नहीं देना पड़ता था.

पढ़ेंःबेटी की डोली विदा करने से पहले पिता की उठी अर्थी, आंसुओं में बह गई सारी खुशी

लेकिन अब जब से दोबारा टोल शुरू किया गया है तब से इन ग्रामीणों के निजी वाहनों का टोल लिया जा रहा है. इस बाबत प्रशासन को अवगत करवाया जा चुका है मगर सुनवाई नहीं हो रही है. जिससे तंग आकर उन्होंने यहां पर प्रदर्शन किया है. साथ ही उन्होंने चेतावनी भी दी है कि जब तक उनकी मांगे नहीं मानी जाती तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा.
ग्रामीणों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए मौके पर पुलिस प्रशासन भी पहुंच गया. पुलिस ग्रामिणों से समझाइश करने का प्रयास करने लगी लेकिन, ग्रामीणों ने एक न मानी.

पढ़ेंः हनुमानगढ़: अफीम बरामदगी के बहुचर्चित प्रकरण में 5 तस्करों को 20-20 साल की सजा, 2-2 लाख का जुर्माना

करीब 2 घंटे तक प्रदर्शन के बाद टोल अधिकारियों के साथ ग्रामीणों की वार्ता हुई. इस बार करीब 12 गांवों को टोल मुक्त करने पर सहमति बनी. इसके साथ ही यह कहा गया कि निजी वाहन चालकों के पास उनका परिचय पत्र अवश्य होना चाहिए. तभी उनका टोल माफ किया जाएगा. वहीं, ग्रामीणों ने कहा है कि जो बाकी बचे हुए 3 गांव है उनका भी टोल माफ किया जाना चाहिए नहीं तो उनका आंदोलन दोबारा से शुरू हो जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details