राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

हनुमानगढ़: न्याय के लिए थाने का चक्कर लगा रहा परिवार, कार्रवाई नहीं होने पर करेगा आत्मदाह - Demonstration at Superintendent of Police Office

जिले के हनुमानगढ़ जंक्शन थाना क्षेत्र के एक परिवार की बेटी को गायब हुए 1 महीने से ज्यादा का समय हो गया है. लेकिन पुलिस ने इस मामले में अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है. जिसके चलते पीड़ित परिवार और बावरी समाज के लोगों ने मंगलवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया और ज्ञापन सौंपा कर जल्द कार्रवाई करने की मांग की है.

पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर प्रदर्शन, protest at Superintendent of Police Office
पीड़ित परिवार का प्रदर्शन

By

Published : Dec 31, 2019, 10:02 PM IST

हनुमानगढ़. जिले के जंक्शन थाना क्षेत्र के एक परिवार की बेटी को गायब हुए एक महीने से ज्यादा का समय हो गया है. लेकिन अभी तक इस मामले में पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई है. जिसके चलते पीड़ित परिवार बावरी समाज के साथ मंगलवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा.

न्याय के लिए थाने का चक्कर लगा रहा पीड़ित परिवार

जहां उन्होंने विरोध प्रदर्शन करते हुए चेतावनी दी कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो पीड़ित परिवार आत्मदाह करेगा. वहीं, बावरी समाज और पीड़ित परिवार का आरोप है कि अभी तक इस मामले में पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई है. जबकि पीड़ित परिवार थाने के बार-बार चक्कर लगा रहा है.

पढ़ें- कोहरा बना काल: जैसलमेर के पोकरण से होकर गुजरने वाले नेशनल हाइवे पर सड़क हादसा, 2 की मौत 4 घायल

उन्होंने बताया कि जब भी वे थाने आते हैं तो उन्हें मात्र आश्वासन मिलता है. लेकिन कार्रवाई नहीं की जाती है. जिससे परेशान होकर पीड़ित परिवार पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा हैं और ज्ञापन सौंपकर जल्द कार्रवाई की मांग की है. वहीं, कार्रवाई नहीं होने पर बावरी समाज के लोग पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन करेंगे.

पीड़िता की मां ने बताया कि उन्हें अभी तक न्याय नहीं मिला है. इसके लिए वे लगातार थानों के चक्कर लगा रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर दो-तीन दिन में कार्रवाई नहीं की जाती है तो वह पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने आत्मदाह करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details