राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

हनुमानगढ़ः 'हरियालो राजस्थान' अभियान को लग रहा झटका.... पेड़ों के नीचे से निकाली जा रही मिट्टी

हनुमानगढ़ जिले में हरियालो राजस्थान और हरा-भरा राजस्थान अभियान को जोरदार झटका लगा है. जिले में पेड़ों के नीचे से मिट्टी निकाल जगह का विस्तार किया जा रहा है.

पेड़ों की बर्बादी, Tree wastage

By

Published : Sep 2, 2019, 5:13 PM IST

हनुमानगढ़. जिले में मेले मैदान के निर्माण के चलते पीडब्ल्यूडी विभाग की ओर से बनाई गई दीवार के पास पेड़ों के नीचे से मिट्टी निकालकर लगाई जा रही है. मेले मैदान का निर्माण अबोहर बाईपास के पास कराया जा रहा है. जिसकी जिम्मेदारी पीडब्ल्यूडी विभाग की है.

हनुमानगढ़ में हरा-भरा राजस्थान को झटका

ठेकेदार ने जो दीवार बनवाई है उसके पास मिट्टी लगाई जा रही है यह मिट्टी पेड़ों के नीचे से निकालकर लगाई जा रही है. इससे साफ है कि ठेकेदार पैसे बचाने के चक्कर में सरकारी मिट्टी का यूज कर रहा है.
इस मामले में ठेकेदार के कर्मचारी का कहना है कि उन्होंने मिट्टी ठेकेदार के कहने पर लगाई है. इस पर ठेकेदार से जब बात की गई तो उनका कहना है कि जगह बनाने के लिए मिट्टी लगाई गई है.

पढ़ें. इस विश्वाविद्यालय में धोती-कुर्ता पहनकर खेला गया अनोखा क्रिकेट मैच...संस्कृत में की गई कमेंट्री

इस मामले में लोगों का कहना है कि जहां एक ओर हनुमानगढ़ के लोग हरियालो राजस्थान के लिए रोजाना पेड़ लगा रहें हैं तो वहीं यहां पेड़ों को उखाड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं. इस स्थिति में अगर यहां बरसात हो जाती है तो करीब 20 पेड़ गिरने के आसार हैं. विभाग को चाहिए कि ठेकेदार के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करे और दोबारा मिट्टी डलवाई जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details