हनुमानगढ़. क्षेत्र में मोबाइल टावर लगाने के विरोध में जंक्शन के वार्ड नंबर 40 के लोगों ने शनिवार को नारेबाजी कर प्रदर्शन किया. वार्डवासी शंकर नरुका ने बताया कि मोबाइल कंपनी के कर्मचारियों ने गुरुवार को रात में लगभग दो बजे क्षेत्र में टावर लगा दिया.
मोबाइल टॉवर लगने से क्षेत्रवासी परेशान उन्होंने कहा कि टावर लगाने की किसी भी वार्डवासी से रजामंदी नही ली गई थी और जहां मोबाइल टावर लगाया गया है उसके पास तीन स्कूल संचालित हो रहे है. साथ ही नजदीक में ट्रांसफॉर्मर और हाईवोल्टेज तार है. जिससे क्षेत्र में किसी भी समय हादसा हो सकता है.
पढ़ें-'एक व्यक्ति एक पद' पर सचिन पायलट का जवाब, कौन किस पद पर रहेगा इसका फैसला सोनिया गांधी करेंगी
स्थानीय निवासी हनुमान वर्मा ने बताया कि टावर से निकलने वाली खतरनाक विकिरणों से वार्ड वासियों के साथ साथ आस पास के क्षेत्रों में निवास करने वाले आमजन के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ेगा. जिसकी वजह से वार्ड वासियो में आक्रोश है. उन्होंने बताया कि अभी तो सिर्फ टावर ही खड़ा किया गया है आगे का काम किसी भी सूरत में नहीं होने दिया जाएगा. हनुमान ने कहा कि इस बारे मे प्रशासन को सूचित करवाया जाएगा और उसके पश्चात भी कोई कार्यवाही नहीं हुई तो वार्डवासी आंदोलन करने को मजबूर होंगे जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होगी.