राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

हनुमानगढ़ में रावण के पुतले का दहन करने के लिए 'राम' की मदद करेगा 'रहीम', जानें - हनुमानगढ़ में दशहरा

हनुमानगढ़ में रावण के पुतले का दहन करने के लिए राम की मदद करेगा रहीम...इन पंक्तियों को पूरी तरह से सार्थक करते हैं सहारनपुर के रहने वाले मुस्लिम समुदाय के लोग जो कि हनुमानगढ़ में पुतला निर्माण करने आए हैं. बता दें कि स्वामी विवेकानंद रंग मंच सेवा समिति के ओर से हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी दशहरे का पर्व हर्षोल्लास से मनाया जाएगा. वहीं, रावण दहन की तैयारियां लगभग पूर्ण हो गई हैं.

Hanumangarh news, हनुमानगढ़ दशहरा खबर

By

Published : Oct 7, 2019, 9:31 PM IST

हनुमानगढ़. जंक्शन में स्वामी विवेकानंद रंगमंच सेवा समिति के ओर से दशहरे का पर्व हर्षोल्लास से मनाया जाएगा. जिसकी तैयारियां लगभग पूर्ण कर ली गई हैं. इस बार की दशहरे की खास बात यह है कि जो पुतलों का निर्माण किया गया है वह सहारनपुर के मुस्लिम समुदाय के कारीगरों ने किया है.

हनुमानगढ़ में दशहरे का पर्व

कारीगर जमशेद खान ने बताया कि पिछले लम्बे समय से उनकी पीढ़ियां रावण के पुतलों का निर्माण करती आ रही हैं. रावण, कुंभकरण, मेघनाथ के पुतले 6-7 दिन में बना देते हैं, साथ ही उन्होंने कहा कि 50 से 100 फीट तक के पूतलों का निर्माण उनके द्वारा किया गया है. वहीं हनुमानगढ़ में वे पहली बार आए है.

पढ़ेंः नरमे की फसल की खरीद न होने से किसानों का गुस्सा सांतवे आसमान पर

करीगरों के अनुसार रोजी-रोटी कमाने के लिए अलग-अलग जिलों में जाकर वह पूतलों का निर्माण करते है. उन्हें कोई मतलब नहीं है कि वो कौन से धर्म के लिए कार्य कर रहे है. उन्हें सिर्फ 2 वक्त की रोटी कमाने से मतलब है, जो वे अपनी कारीगरी से कमा लेते हैं.

बता दें कि दशहरे का पर्व हनुमानगढ़ जिला कलेक्टर के सामने 4:00 बजे से शुरू किया जाएगा. समिति के ओर से हर वर्ष दशहरे का आयोजन करवाया जाता है जिसमें नगर परिषद प्रशासन भी मदद करता है. वहीं, स्वामी विवेकानंद मंच की खासियत है कि यहां पर सभी धर्म के लोग मिलजुलकर 35 वर्षों से रामलीला करते आ रहे हैं जो कि सांप्रदायिक सौहार्द की एक बहुत बड़ी मिसाल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details