हनुमानगढ़. जिले के नोहर में अखिल भारतीय किसान सभा की ओर से राष्ट्रीय पोर्टल खोलने के लिए नोहर उपखंड कार्यालय पर प्रदर्शन कर घेराव किया. इसके साथ ही किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर गुरुवार को नोहर उपखंड कार्यालय पर प्रदर्शन कर घेराव किया गया. आंदोलन के चलते किसानों ने बैरिकेट्स तक तोड़ दिए जिससे माहौल एकबारगी गर्मा गया.
राष्ट्रीय पोर्टल खोलने के लिए किसानों ने किया विरोध प्रर्दशन इस आंदोलन में कई गांवों के किसान कृषक विश्रामगृह में एकत्रित हुए. जहां से जिला परिषद सदस्य मंगेज चौधरी के नेतृत्व में नारेबाजी करते हुए उपखंड अधिकारी कार्यालय पहुंचे. एसडीएम कार्यालय पहुंचकर किसानों ने कार्यालय के बाहर लगाई गई प्रथम चरण की बैरिकेट्स तोड़ दी. जिसके बाद एक बारी माहौल तनाव पूर्ण हो गया. बाद में समझाईश करने पर किसान माने. किसानों ने एसडीएम कार्यालय के आगे डेरा डाल दिया और सभा की. घेराव और सभा में भादरा विधायक बलवान पूनिया भी मौजूद रहे.
पढ़ेंः पदभार ग्रहण करते ही एक्शन में नजर आए हनुमानगढ़ सभापति गणेश राज बंसल
किसान इस बात पर अड़ गए कि एसडीएम किसानों के बीच आकर ज्ञापन लें. जिसके बाद एसडीएम श्वेता कोचर, तहसीलदार हरीकिसन मीणा ने किसानों के बीच आकर उनकी समस्याओं का ज्ञापन लिया. इस अवसर पर हुई सभा को संबोधित करते हुए भादरा विधायक बलवान पूनिया ने कहा कि राज्य और केन्द्र सरकार किसानों को लूट रही है. किसान इस लूट को कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे. बलवान पूनिया ने उपस्थित किसानों को आश्वासन दिया कि उनकी आवाज को विधानसभा में उठाया जाएगा.
पढ़ेंः हनुमानगढ़ में आयुर्वेद चिकित्सा कार्यशाला का हुआ आयोजन
साथ ही कहा कि सरकार बीमा कम्पनियों के आगे नतमस्तक है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र के 25 सौ किसानों का करीब 92 करोड़ रुपये फसल बीमा क्लेम बकाया है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय पोर्टल पर डाटा अपडेट नहीं होने से किसान फसल बीमा क्लेम की राशि से वंचित है. मंगेज चौधरी ने बताया कि प्रीमियम कटने के बाद भी किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा का क्लेम नहीं मिलना किसानों के हितों पर कुठाराघात है. मंगेज चौधरी के अनुसार फसल बीमा क्लेम नहीं मिलने तक संघर्ष जारी रहेगा. घेराव और प्रदर्शन को लेकर सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किए गए. एसडीएम कार्यालय के बाहर बैरिकेट के अलावा भारी संख्या में पुलिस जाप्ता मौजूद रहा. साथ ही किसानों ने चेतावनी दी है कि जल्दी अगर किसानों की मांगे नहीं मानी गई तो उग्र आंदोलन करेंगे.