राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कलेक्टर ने चलाई साइकिल... मतदान के लिए किया जागरूक - निर्वाचन विभाग

हनुमानगढ़ जिला मतदान प्रतिशत में पहले स्थान पर रहे, इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से अलग-अलग नवाचार किए जा रहे हैं. नवाचार की इसी कड़ी में मंगलवार को जिला कलेक्टर ने खुद साइकिल चलाकर लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया.

साइकिल चलाते नजर आए कलेक्टर, जानिए वजह

By

Published : Apr 23, 2019, 6:15 PM IST

हनुमानगढ़. विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत में हनुमानगढ़ जिला दूसरे स्थान पर रहा था. अब लोकसभा चुनाव में हनुमानगढ़ जिला मतदान प्रतिशत में पहले नंबर पर आए, इसके लिए जिला प्रशासन ने पूरी कमर कस रखी है. अलग-अलग दिनों में अलग-अलग नवाचार किए जा रहे हैं. कभी बाइक रैली तो कभी खेल प्रतियोगिता. इन्हीं नवाचारों की कड़ी में मंगलवार को एक साइकिल रैली निकाली गई. साइकिल रैली में खुद जिला कलेक्टर जाकिर हुसैन ने साइकिल चलाकर लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया.

साइकिल चलाते नजर आए कलेक्टर, जानिए वजह

उनका मानना है कि अधिक मतदान होगा तो लोकतंत्र स्वस्थ और मजबूत बनेगा और लोगों का अधिकार है कि वह अधिक से अधिक मतदान करें और दूसरे लोगों को भी जागरूक करें. हनुमानगढ़ टाउन के फोर्ट स्कूल से रैली को जिला कलेक्टर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस रैली में खुद जिला कलेक्टर ने भी साइकिल चलाकर लोगों को संदेश दिया कि अधिक से अधिक मतदान करें. यह रैली हनुमानगढ़ टाउन के नेहरू चिल्ड्रन मेमोरियल स्कूल जाकर संपन्न हुई. इस रैली में जिला प्रशासन के सभी अधिकारी मौजूद रहे.

जिला कलेक्टर जाकिर हुसैन की ओर से जिस तरह से नवाचार किए जा रहे हैं उससे उम्मीद है कि लोगों में मतदान के लिए जागरुकता आएगी और हनुमानगढ़ जिला इस बार मतदान प्रतिशत में पहले नंबर पर अपना स्थान बना पाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details