राजस्थान

rajasthan

रेलवे पटरी के पास मिला अज्ञात व्यक्ति का शव...जांच में जुटी पुलिस

By

Published : Jan 2, 2021, 7:10 PM IST

हनुमानगढ़ के टाउन थाना क्षेत्र में रेल पटरी से एक अज्ञात व्यकित का शव मिला है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Rajasthan latest news,  Hanumangarh latest news
हनुमानगढ़ में रेल पटरी पर शव मिला

हनुमानगढ़.टाउन थाना क्षेत्र के टिब्बी मार्ग के पास से गुजरने वाली रेलवे पटरी पर शनिवार को एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई. मौके पर मौजूद भीड़ ने टाउन पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलने पर टाउन पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर मौका मुआयना किया. आसपास के लोगो से पूछताछ शुरू की.

टाउन थानाप्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि जब पुलिस घटनास्थल पहुंची तो व्यक्ति के मुंह से झाग निकल रहा था. शव के पास एक पेस्टीसाइड (फसली कीड़े मारने वाली दवा) की बोतल भी मिली है. आसपास के एरिये में पूछताछ की गई है, लेकिन किसी ने शव की पहचान नहीं की.

पढ़ें-परिवहन विभाग पर ट्रक चालकों ने लगाए गंभीर आरोप

शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया गया है. पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है. लेकिन फिर भी मामले की तहकीकात की जा रही है. मृतक की शिनाख्त और परिजनों के मिलने के बाद शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. वही जांच के बाद ही मौत की असल वजह कुछ कहा जा सकता है.

हनुमानगढ़ : कानून वापसी की मांग पर अड़े किसान...विरोध प्रदर्शन जारी, उग्र आंदोलन की दी चेतावनी

कृषि कानूनों को लेकर किसान का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है. पिछले 34 दिनों से दिल्ली की सीमाओं और हनुमानगढ़ क्षेत्र में किसान आंदोलन ने सरकार की मुसीबतें बढ़ा दी है. किसान कानून वापसी की मांग पर डटे हुए हैं. किसानों सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे हैं. किसानों का कहना है कि जब तक कृषि कानूनों को वापस नहीं लिया जाता, तब तक विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details