हनुमानगढ़.12 से 15 सितंबर 2019 तक नेपाल ताइक्वांडो एकेडमी सातो बातों ललितपुर काठमांडू नेपाल में संपन्न हुई तृतीय काठमांडू अंतरराष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में भारतीय टीम में शामिल राजस्थान के खिलाड़ियों ने जोरदार प्रदर्शन किया. हनुमानगढ़ के तीन खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एक स्वर्ण, एक रजत और दो कांस्य पदक जीतकर देश का नाम एक बार फिर से रोशन किया है.
बता दें कि यह प्रतियोगिता यूनिफाइड ताइक्वांडो, नेपाल ताइक्वांडो संघ, राष्ट्रीय खेलकूद परिषद नेपाल, नेपाल ओलंपिक कमेटी तथा वर्ल्ड के बैनर तले आयोजित की गई थी. स्पोर्ट्स एकेडमी सीनियर महिला वर्ग में खेलते हुए साइना खान ने फाइनल में अपने प्रतिद्वंदी नेपाल के खिलाड़ी को हराकर स्वर्ण पदक जीता. इसी प्रकार राजीव वर्मा ने रजत पदक जीता तथा सीनियर वर्ग में कांस्य पदक जीता. वहीं, टीम के कोच का कहना है कि उन्होंने पूर्व में भी खिलाड़ियों की मदद के लिए सांसद से गुहार लगाई थी, लेकिन अभी तक कोई मदद नहीं मिली है. खिलाड़ी अपने स्तर पर और एकेडमी अपने स्तर पर खिलाड़ियों को प्रतियोगिता में खिलाने के लिए लेकर जाती है.