राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

निजी बस चालकों की मनमानी के विरोध में छात्रों का विरोध-प्रदर्शन

जिले से ऐलनाबाद रूट पर निजी बस चालकों द्वारा विद्यार्थियों को बस में नहीं बैठाने के विरोध में मंगलवार को छात्रों ने स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया के बैनर तले जिला कलेक्ट्रेट पर पहुंच कर प्रदर्शन किया.

By

Published : Apr 30, 2019, 9:09 PM IST

छात्रों का आक्रोश

हनुमानगढ़. प्रदर्शन करने पहुंचे छात्रों का आरोप है कि निजी बस चालक अपनी मनमर्जी कर रहे हैं. हनुमानगढ़ से ऐलनाबाद रोड पर कोई भी रोडवेज बस नहीं चलती है. इसके चलते निजी बस चालक मनमानी करते हैं. किराया विद्यार्थियों के साथ समझौते के तहत निर्धारित किया गया था, लेकिन समझौते के बावजूद निजी बस चालक ज्यादा किराया मांगते हैं.

छात्रों का विरोध-प्रदर्शन
छात्रों का कहना है कि इसका विरोध करने पर उनके साथ मारपीट भी की जाती है. इसीलिए उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से जिला कलेक्टर से मांग की है कि निजी बस चालकों की मनमानी रोकी जाए और छात्रों को निजी बसों में निर्धारित किराए पर सफर करने की सहूलियत दी जाए. छात्रों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उनकी मांगे नहीं मानी जाती है तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details