राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

छात्र संघ चुनाव 2019: कॉलेज प्रशासन चाहता है निर्विरोध चुनाव, छात्राएं चुनाव कराने पर अड़ीं - Business Board Girls College News

छात्र संघ चुनाव 2019 की तिथि घोषित होते ही कॉलेजों में चुनावी सरगर्मियां बढ़ गई है. वहीं हनुमानगढ़ के व्यापार मंडल कॉलेज में इस बार निर्विरोध चुनाव करवाने के लिए कॉलेज प्रशासन छात्राओं को समझा रहा है लेकिन छात्राओं ने साफ कर दिया है कि वे चुनाव से ही अपना अध्यक्ष चुनेंगी.

uncontested election, निर्विरोध चुनाव

By

Published : Aug 20, 2019, 4:54 PM IST

हनुमानगढ़. जिले के व्यापार मंडल कन्या महाविद्यालय में हर बार की तरह इस बार भी छात्र संघ चुनाव होने जा रहे हैं. जहां कॉलेज प्रशासन इस बार निर्विरोध चुनाव कराने के पक्ष में है इसके चलते छात्राओं से समझाइश भी की जा रही है.

छात्र संघ चुनाव 2019

लेकिन छात्राओं ने साफ कर दिया है कि वह चुनाव के तहत ही अपना अध्यक्ष बनाएंगी. वहीं छात्र संघ चुनाव के तहत कॉलेज में 22 अगस्त को नामांकन दाखिल किए जाएंगे और 27 अगस्त को मतदान होगा.

पढ़ें-यातायात पुलिस कर्मियों को वैरिकोज वेन्स की परेशानी से बचाने के लिए होगी जांच

प्रशासन का कहना है कि अक्सर चुनावों के दौरान आपस में मनमुटाव हो जाता है इससे पढ़ाई भी प्रभावित होती है इसलिए वे चाहते हैं कि सर्वसम्मति से सभी छात्राएं मिलकर अपना अध्यक्ष चुने. साथ ही प्रशासन ने लिंगदोह कमेटी की पालना करवाने के लिए सख्त निर्देश दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details