हनुमानगढ़. जंक्शन के एक निजी स्कूल में अध्यनरत साइंस वर्ग की एक करीब 17 वर्षीय बच्ची ने गलती से जहर पी लिया. तबियत बिगड़ने पर बच्ची को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां ICU में बच्ची का इलाज चल रहा है.
मामले की जांच करते बाल कल्याण समिति मामले की सूचना मिलते ही बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष जितेंद्र गोयल, सदस्य प्रेमचंद शर्मा अस्पताल पहुंचे व पूरे मामले की जानकारी ली. समिति अध्यक्ष जितेंद गोयल ने जानकारी देते हुए बताया कि बच्ची की दादी ने जो जानकारी दी है, उसके अनुसार बच्ची के स्कूल में प्रैक्टिकल चल रहे हैं. प्रैक्टिकल के दौरान केमिकल की जगह किसी सहपाठी ने जहर की बॉटल बच्ची को दे दी. बच्ची ने गलती से जहर गटक लिया.
पढ़ें- बाड़मेर में युवक को बेरहमी से लोहे की रॉड से पिटाई कर पिलाया यूरीन, VIDEO वायरल
हालांकि अभी पता नहीं चल पाया कि यह जहर की बॉटल कहां से आई. समिति के अध्यक्ष का कहना है कि इस सम्बंध में निजी हॉस्पिटल के डॉक्टर से बातचीत की गई है तो उन्होंने बताया की यह पॉइजनिंग का मामला है. हॉस्पिटल प्रशासन को बच्ची के जन्म तिथि के प्रमाण पत्र भी सुबह तक मंगवाने के लिए पाबंद किया गया है और बच्ची अभी बयान देने की स्थिति में नही है. जब भी बच्ची की हालत में सुधार होगा, उसके बयान लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
पूरा मामला क्या है, ये तो जांच में ही साफ हो पायेगा, लेकिन सवाल ये है कि स्कूल में जहर कहां से आया. अगर उस बॉटल में कोई केमिकल भी था, तो बच्ची ने पीया क्यों. फिलहाल बाल कल्याण समिति इस मामले की जांच कर रही है.