राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

आजादी 'काले पानी' से : ईटीवी भारत की रंग लाती मुहिम , राजेन्द्र राठौड़ ने कहा- सरकार कार्रवाई करे हम पूरी तरह साथ - आजादी काले पानी से

ईटीवी भारत की मुहिम आजादी 'काले पानी' से को जहां आम लोगों का समर्थन मिलने लगा है, वहीं कई जननेताओं ने भी इस मुहिम को सराहा है. भाजपा के कद्दावर नेता और उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने रविवार को हनुमानगढ़ दौरे के दौरान इस मुद्दे पर कई अहम बातें मीडिया के बीच रखी.

rajendra rathore news, आजादी काले पानी से

By

Published : Aug 11, 2019, 7:54 PM IST

Updated : Aug 12, 2019, 9:24 AM IST

हनुमानगढ़. ईटीवी भारत की मुहिम आजादी 'काले पानी' से का असर अब नजर आने लगा है. अपने गृह जिले हनुमानगढ़ में राजेंद्र राठौड़ ने रविवार को अपने निवास स्थान पर एक पत्र वार्ता पत्रकार वार्ता का आयोजन किया. जहां उन्होंने स्वीकार किया कि पंजाब से नहरों में दूषित पानी की समस्या एक दशक पुरानी है और यदि सरकार इसके समाधान को लेकर प्रयास करती है तो वे इसमें सरकार को पूरा समर्थन देंगे.

राजेन्द्र राठौड़ ने कहा- सरकार कोई कार्रवाई करें हम पूरी तरह साथ

पढ़ें: हां, मैं भगवान श्रीराम की वंशज हूं, हमारी दिली तमन्ना है कि अयोध्या में बने भव्य मंदिर : सांसद दीया कुमारी

बता दें कि अपने निवास पर राजेंद्र राठौड़ ने पत्रकार वार्ता आयोजित की. जहां उन्होंने कई राजनीतिक और आवाम से जुड़ी समस्या जैसे मुद्दों पर अपनी राय व्यक्त की. राठौड़ ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार ने झूठे वादे कर सत्ता हथिया ली लेकिन सत्ता के साथ नाइंसाफी की जा रही है क्योंकि आज बेरोजगार, रोजगार की तलाश में है.

साथ ही किसान ऋण माफी चाहता है ऐसे वादे भी किए गए थे लेकिन वादे पूरे नहीं हो रहे हैं. जिससे किसान आत्महत्या कर रहा हैं वहीं सीएम गहलोत अपनी कुर्सी बचाने के लिए आलाकमान के पास पहुंचते हैं लेकिन उन्हें राज्य की कोई चिंता नहीं है. जिस तरह का व्यवहार जनता के साथ किया जा रहा है, उससे अपराध बढ़ रहा है. इससे साफ है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का नेतृत्व कमजोर हुआ है.

  • ईटीवी भारत की 'आजादी काले पानी से' मुहिम पूरी हो इसके लिए राठौड़ ने सरकार का पूरा समर्थन करने का दिया भरोसा

वहीं पंजाब से नहरों में दूषित पानी के मामले में उन्होंने कहा कि यह समस्या एक दशक पुरानी है. इस काले पानी से कैंसर अपने पैर पसार रहा है. उन्हें कोई संकोच नहीं है यह स्वीकार करने में कि यह समस्या एक दशक पुरानी है और पिछली सरकारों में इसके लिए काम तो हुए लेकिन समस्या से निजात नहीं मिल पाई.

पढ़ें: ईटीवी भारत टीम पहुंची जयपुर पूर्व राजपरिवार के पोथीखाने में, देखें भगवान श्रीराम के वंशज होने के दावे के आधार

उन्होंने इस मसले में केंद्रीय मंत्री से भी बात की है और जल्द ही एक दल पंजाब सरकार से मिलेगा और इस समस्या का समाधान करवाने का प्रयास किया जाएगा. राठौड़ ने दावा किया है कि जल्द ही पंजाब की नहरों से प्रदूषित पानी आ रहा है उसके लिए बेहतरीन ढंग से कार्य किए जाएंगे. और वह इस मसले में राजनीति से ऊपर उठकर मानवता के नाते सरकार के साथ हैं.

Last Updated : Aug 12, 2019, 9:24 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details