हनुमानगढ़. जिले में धानका समाज के लोग अपनी मांगों को लेकर तहसीलदार को ज्ञापन देने पहुंचे थे. समाज के प्रदेश अध्यक्ष इंद्रमोहन धानका की तबीयत बिगड़ गई और अस्पताल में उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई. इसके बाद धानका समाज के लोगों ने आक्रोश जाहिर किया. समाज के लोगों ने कहा कि तहसीलदार ने उन्हें अस्पताल तक जाने के लिए साधन तक उपलब्ध नहीं करवाया.
धानका समाज के लोग जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए लंबे समय से आंदोलन कर रहे हैं. आंदोलन की कड़ी में आज समाज के लोग जब ज्ञापन देने पहुंचे तो वहां समाज के प्रदेशाध्यक्ष इंद्रमोहन धानका की तहसीलदार कार्यालय में तबीयत बिगड़ गई. जब समाज के लोगों द्वारा अस्पताल के लिए साधन उपलब्ध करवाने की बात कही तो तहसीलदार वहां से चले गए और लोगों ने खुद के स्तर पर इंद्रमोहन को अस्पताल पहुंचाया.