हनुमानगढ़. केंद्र सरकार की ओर से पेश किए गए बजट को लेकर श्रीगंगानगर सांसद निहालचंद मेघवाल ने भाजपा कार्यालय में पत्रकार वार्ता का आयोजन किया. जिसमें उनके साथ पूर्व मंत्री डाक्टर रामप्रताप, जिलाध्यक्ष बलवीर बिश्नोई आदि अन्य भाजपा पदाधिकारी मौजूद रहे.
सांसद निहाल चंद ने पत्रकार वार्ता में केंद्र सरकार के बजट के तारीफों के पुल बांधते हुए कहा कि पिछले 6 साल में देश के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने और विश्व में भारत को शक्तिशाली देश बनाने के लिए केंद्र सरकार ने पूरे प्रयास किए हैं. इस दौरान सरकार ने देश के गांव, गरीब, समाज के पिछड़े और वंचित वर्ग को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने का काम किया है. साथ ही निहाल चंद ने कहा कि, केंद्रीय बजट में चाहे वह सड़क हो, रेल हो, शिक्षा हो या चिकित्सक हो. केंद्र सरकार ने गहन विचार कर गांव के अंतिम छोर तक बैठे व्यक्ति को योजनाओं का लाभ कैसे मिले. बजट में इसका विशेष ध्यान रखा है. दुनिया में छाई आर्थिक मंदी के बावजूद वित्त मंत्री ने इस दशक का पहला और साहसिक बजट देश और दुनिया के समक्ष रखा है. इस बजट में सभी वर्गों को साधा गया है. इस बजट के जरिए अगले 5 साल के लक्ष्यों का निर्धारण किया गया है और योजनाबद्ध तरीके से उनको पूरा भी किया जाएगा.