राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

हनुमानगढ़ः वन विभाग की ओर से खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन

हनुमानगढ़ में वन विभाग की ओर से खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. इस एक दिवसीय प्रतियोगिता में मुख्य रूप से 100 मीटर दौड़, 200 मीटर दौड़, 500 मीटर दौड़ और लॉन्ग जंप, गोला फेंक, वॉलीबॉल, क्रिकेट की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई.

हनुमानगढ़ की खबर, Organizing sports competitions

By

Published : Sep 28, 2019, 10:45 PM IST

हनुमानगढ़.जिला मुख्यालय पर वन विभाग की ओर से खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. एक दिवसीय इस प्रतियोगिता में विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई गई.
वन विभाग की ओर से आयोजित इस खेलकूद प्रतियोगिता में मुख्य रूप से 100 मीटर दौड़, 200 मीटर दौड़, 500 मीटर दौड़ और लॉन्ग जंप, गोला फेंक, वॉलीबॉल, क्रिकेट की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई.

वहीं, वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार इस प्रतियोगिता के बाद जो खिलाड़ी सफल होंगे उनका नाम बीकानेर के लिए भेजा जाएगा. यहां से जयपुर के लिए टीम बनेगी और जयपुर में जो खिलाड़ी विजेता रहेंगे उन्हें राज्य स्तरीय टीम में शामिल किया जाएगा. उनके अनुसार इस तरह की प्रतियोगिताएं हर साल आयोजित करवाई जाती है. जिसका मुख्य उद्देश्य खिलाड़ियों का शारीरिक और मानसिक विकास करना है.

खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

पढ़ें- भारत ने UN में पाकिस्तान को दिया करारा जवाब, कहा -इमरान का भाषण नफरत भरा

एक दिवसीय इस प्रतियोगिता में विभिन्न खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. मुख्य रूप से ज्यादा खिलाड़ी वॉलीबॉल के लिए पहुंचे थे. जिनमें से सफल खिलाड़ियों को बीकानेर के लिए सिलेक्ट किया गया. बीकानेर के बाद 3 अक्टूबर को जयपुर में राज्य स्तरीय टीम के लिए प्रतियोगिता आयोजित करवाई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details