हनुमानगढ़.जिला मुख्यालय पर वन विभाग की ओर से खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. एक दिवसीय इस प्रतियोगिता में विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई गई.
वन विभाग की ओर से आयोजित इस खेलकूद प्रतियोगिता में मुख्य रूप से 100 मीटर दौड़, 200 मीटर दौड़, 500 मीटर दौड़ और लॉन्ग जंप, गोला फेंक, वॉलीबॉल, क्रिकेट की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई.
वहीं, वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार इस प्रतियोगिता के बाद जो खिलाड़ी सफल होंगे उनका नाम बीकानेर के लिए भेजा जाएगा. यहां से जयपुर के लिए टीम बनेगी और जयपुर में जो खिलाड़ी विजेता रहेंगे उन्हें राज्य स्तरीय टीम में शामिल किया जाएगा. उनके अनुसार इस तरह की प्रतियोगिताएं हर साल आयोजित करवाई जाती है. जिसका मुख्य उद्देश्य खिलाड़ियों का शारीरिक और मानसिक विकास करना है.