राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बोगस ग्राहक बनकर ड्रग माफियाओं पर शिकंजा कसेगी पुलिस : रेंज आईजी

बीकानेर संभाग के आईजी जोस मोहन ने पद ग्रहण करने के बाद मंगलवार को हनुमानगढ़ का पहली बार दौरा किया. इस दौरान उन्होंने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जिले के पुलिस अधिकारियों संग बैठक ली. साथ ही आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

By

Published : Jul 23, 2019, 5:07 PM IST

IG जोस मोहन से Etv Bharat की खास बातचीत

हनुमानगढ़.आईजी जोस मोहन ने जिले भर के सभी पुलिस अधिकारियों से मुलाकात की और उनके कार्यों की समीक्षा की. साथ ही जो मामले लंबे समय से पेंडिंग पड़े हुए हैं. उन मामलों का जल्द ही निपटारा करने के निर्देश दिए.

वहीं आईजी ने कहा कि हनुमानगढ़ में तीन-तीन ब्लाइंड मर्डर हुए हैं. उन पर भी पुलिस को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. साथ ही कहा कि इनका जल्द से जल्द खुलासा किया जाए. इस दौरान आमजन को कोई परेशानी नहीं होना चाहिए. जोस मोहन ने इस बात पर जोर दिया की जो पुलिस के लिए स्लोगन बना हुआ है 'अपराधियों में डर आमजन में विश्वास' इस पर अमल किया जाए. कोई भी फरियादी थाने में परेशान न हो इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए.

IG जोस मोहन से Etv Bharat की खास बातचीत

उन्होंने जुए सट्टे पर लगाम लगाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए. साथ ही आमजन से अपील की है कि वे पुलिस का सहयोग करें, जिससे की इस सामाजिक बुराई पर रोक लगाई जा सके. पुलिस अधिकारियों संग बैठक के बाद आईजी ने आमजन की भी सुनवाई की. मौके पर ही पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए. जो भी पीड़ित लोग हैं उनकी जनसुनवाई की जाए और उन्हें न्याय दिलाया जाए. इस दौरान उन्होंने हनुमानगढ़ जंक्शन थाने का भी निरीक्षण किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details