हनुमानगढ़.आईजी जोस मोहन ने जिले भर के सभी पुलिस अधिकारियों से मुलाकात की और उनके कार्यों की समीक्षा की. साथ ही जो मामले लंबे समय से पेंडिंग पड़े हुए हैं. उन मामलों का जल्द ही निपटारा करने के निर्देश दिए.
बोगस ग्राहक बनकर ड्रग माफियाओं पर शिकंजा कसेगी पुलिस : रेंज आईजी - Blind Murder
बीकानेर संभाग के आईजी जोस मोहन ने पद ग्रहण करने के बाद मंगलवार को हनुमानगढ़ का पहली बार दौरा किया. इस दौरान उन्होंने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जिले के पुलिस अधिकारियों संग बैठक ली. साथ ही आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
![बोगस ग्राहक बनकर ड्रग माफियाओं पर शिकंजा कसेगी पुलिस : रेंज आईजी](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3922552-thumbnail-3x2-hanu.jpg)
वहीं आईजी ने कहा कि हनुमानगढ़ में तीन-तीन ब्लाइंड मर्डर हुए हैं. उन पर भी पुलिस को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. साथ ही कहा कि इनका जल्द से जल्द खुलासा किया जाए. इस दौरान आमजन को कोई परेशानी नहीं होना चाहिए. जोस मोहन ने इस बात पर जोर दिया की जो पुलिस के लिए स्लोगन बना हुआ है 'अपराधियों में डर आमजन में विश्वास' इस पर अमल किया जाए. कोई भी फरियादी थाने में परेशान न हो इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए.
उन्होंने जुए सट्टे पर लगाम लगाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए. साथ ही आमजन से अपील की है कि वे पुलिस का सहयोग करें, जिससे की इस सामाजिक बुराई पर रोक लगाई जा सके. पुलिस अधिकारियों संग बैठक के बाद आईजी ने आमजन की भी सुनवाई की. मौके पर ही पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए. जो भी पीड़ित लोग हैं उनकी जनसुनवाई की जाए और उन्हें न्याय दिलाया जाए. इस दौरान उन्होंने हनुमानगढ़ जंक्शन थाने का भी निरीक्षण किया.