राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

हनुमानगढ़: बीकानेर संभाग के पुलिस महानिरीक्षक ने पुलिस अधिकारियों की ली बैठक - हनुमानगढ़ न्यूज

बीकानेर संभाग के पुलिस महानिरीक्षक जोस मोहन बुधवार को हनुमानगढ़ दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने सीओ कार्यालय का निरीक्षण किया. साथ ही पुलिस अधीक्षक सहित जिलेभर के पुलिस अधिकारियों की बैठक भी ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

बीकानेर न्यूज, राजस्थान न्यूज, bikaner news, rajasthan news, Hanumangarh News
आईजी से खास बातचीत

By

Published : Mar 5, 2020, 5:09 AM IST

हनुमानगढ़. जिले के बीकानेर संभाग में पुलिस महानिरीक्षक जोस मोहन बुधवार को हनुमानगढ़ का दौरा किया. यह जोस मोहन का हनुमानगढ़ में दूसरी बार दौरा है. हनुमानगढ़ के दौरे के चलते उन्होंने सीओ कार्यालय का निरीक्षण भी किया.

आईजी से खास बातचीत

साथ ही पुलिस अधीक्षक सहित जिलेभर के पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक ली और आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि आमजन को तत्परता से न्याय मिलना चाहिए. किसी भी पीड़ित को पुलिस कार्यालय या पुलिस अधीक्षक कार्यालय के चक्कर न लगाने पड़ें.

पढ़ें:बीकानेरः कोरोना वायरस को लेकर जिला कलेक्टर ने ली बैठक, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

वहीं आईजी जोस मोहन ने इस बात पर संतुष्टि जताते हुए कहा कि पुलिस की स्पेशल टीम लगातार नशे के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. उन्होंने अधिकारियों को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि जब तक नशे के मुख्य सरगना गिरफ्त में नहीं आ जाते तबतक नशा बंद नहीं होगा, इसलिए वे लगातार और कार्रवाई करें.

जोश मोहन ने अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए हैं कि, जुआ, सट्टा, चोरी पर लगाम लगाई जाय और जो भी मामले लंबित पड़े हैं उनको तत्परता से निपटाये. आईजी ने यह भी निर्देश दिए की सीमावर्ती इलाकों से जो नशा तस्करी हो रहा है उस पर कड़ी कार्रवाई की जाए. वहीं सीओ कार्यालय के बाद अगले दिन आईजी गोलूवाला थाने का निरीक्षण करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details