राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

हनुमानगढ़ : ACB के SP गगनदीप सिंगला ने किया दौरा, कहा जिले को करेंगे भ्रष्टाचार मुक्त

सोमवार को ACB के SP गगनदीप सिंगला ने हनुमानगढ़ का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो हनुमानगढ़ कार्यलय का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई जाए और भ्रष्टाचार के खिलाफ ज्यादा से ज्यादा कार्रवाई की जाए.

राजस्थान की ताजा हिंदी खबरें, Anti-corruption Bureau Hanumangarh
SP गगनदीप सिंगला ने हनुमानगढ़ का किया दौरा

By

Published : Jan 25, 2021, 6:44 PM IST

हनुमानगढ़. ACB, SP गगनदीप सिंगला सोमवार को हनुमानगढ़ के एक दिवसीय दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो हनुमानगढ़ कार्यलय का निरीक्षण किया. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई जाए और भ्रष्टाचार के खिलाफ ज्यादा से ज्यादा कार्रवाई की जाए.

पत्रकार वार्ता से पूर्व गगनदीप सिंगला ने एसीबी चौकी हनुमानगढ़ का निरक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों की बैठक ली और उन्हें पेंडिंग केसों का जल्द ही निस्तारण करने के आदेश दिए. उन्होंने एक टोल फ्री नम्बर (1064) और एक सेंट्रलाइज वॉट्सएप नम्बर (9413502834) और अपना निजी फोन नंबर (8003308859) भी दिया.

SP गगनदीप सिंगला ने हनुमानगढ़ का किया दौरा

इस दौरान उन्होंने आमजन से अपील की कि अगर कोई भी व्यक्ति कार्य करने की एवज में घूस मांगता है,तो इन नम्बरों या स्थानीय चौकी पर अपनी शिकायत दर्ज करवाए और शत-प्रतिशत कार्रवाई होगी और शिकायतकर्ता की पहचान गुप्त रखी जाएगी.

उन्होंने कहा कि अक्सर सुनने-देखने को मिलता है कि जो परिवादी भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाता है शिकायत के बाद परिवादी को अपना कार्य पूरा करवाने में काफी मशक्कत करनी पड़ती है. ऐसे परिवादियों को राहत देने के लिए उस वास्तविक (LEGAL) कार्य की भी डीजी स्तर तक मॉनिटरिंग कर उसका निस्तारण करवाया जाएगा और हनुमानगढ़ सहित बीकानेर संभाग को भ्रष्टाचार मुक्त करने में हर संभव कोशिश की जाएगी.

पढ़ें-खबर का असरः सड़क पर रह रहे निराश्रितों लोगों को मिली छत

बता दें कि सरकार और विभाग की ओर से सरकारी कार्यालयों पर भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रेरित और शिकायत करने के लिए टोल फ्री नंबर पम्फलेट के रूप में चस्पा करवाए गए थे, लेकिन कुछ जगह पर उन पम्फलेट को हटाने की बात भी सामने आ रही थी. जिस पर अब अधिकारियों का कहना है कि अब ये नम्बर परमानेंट पेंट करवाए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details