राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Smuggler Arrested : कार से मिलीं थीं 6 हजार नशीली गोलियां, पुलिस को चकमा दे आरोपी हो गया था फरार, 15 माह बाद आया गिरफ्त में - Smuggler arrested by Hanumangarh Police

हनुमानगढ़ पुलिस ने 15 महीने से मामले में फरार चल रहे आरोपी को पंजाब के मोगा से गिरफ्तार किया (Smuggler arrested by Hanumangarh Police) है. आरोपी ने 21 अप्रैल 2021 को नशीली गोलियों की तस्करी के दौरान पुलिस नाकाबंदी को तोड़ा था. साथ ही एक कांस्टेबल की बाइक को टक्कर मारी थी. आरोपी कार मौके पर छोड़ फरार हो गया था. इसकी तलाशी में 6 हजार नशीली गोलियां मिली थीं.

Smuggler arrested by Hanumangarh Police from Punjab
कार से मिलीं थीं 6 हजार नशीली गोलियां, पुलिस को चकमा दे आरोपी हो गया था फरार, 15 माह बाद आया गिरफ्त में

By

Published : Jun 28, 2022, 8:58 PM IST

हनुमानगढ़. जिले की सदर पुलिस ने 15 महीने से NDPS मामले में फरार चल रहे आरोपी को पंजाब के मोगा से गिरफ्तार किया (Smuggler arrested by Hanumangarh Police) है. अप्रैल 2021 में नाकाबंदी तोड़ने, कांस्टेबल की बाइक को टक्कर मार भागने और कार से बरामद 6 हजार नशीली गोलियों के मामले में आरोपी वांछित था.

थाना प्रभारी चन्द्रभान धुंआ ने बताया कि 21 अप्रैल, 2021 को DST टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि सुखदीप उर्फ संदीप और उसका एक अन्य साथी कार से अवैध नशीली गोलियों की सप्लाई करने जाने वाले हैं. जिस पर पुलिस और DST टीम ने चिश्तियां मोड़ पर नाकाबंदी कर रखी थी. नाकाबंदी के दौरान पंजाब नंबर की कार आती दिखाई दी, जिसे रुकने का इशारा किया गया, तो कार चालक ने नाकाबंदी स्टाफ पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया. आरोपियों ने कांस्टेबल हरीश की बाइक को टक्कर मार दी, जिससे वह घायल हो गया.

पढ़ें:डोडा चूरा तस्करी का मामला: एनडीपीएस कोर्ट ने पंजाब के दो तस्करों को सुनाई 15-15 साल की सजा

पुलिस ने कार का पीछा किया, तो आरोपी गाड़ी छोड़ फरार हो गया. गाड़ी की तलाशी में 6 हजार नशीली गोलियां बरामद हुईं. सदर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ NDPS सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया था. साइबर सेल की मदद से धर दबोचा: सदर थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी इतना शातिर है कि इसने 15 महीने में पुलिस से बचने के लिए कई ठिकाने बदले. साइबर सेल और मुखबिर तंत्र की सूचना के आधार पर आरोपी सुखदीप को पंजाब के मोगा से गिरफ्तार किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details