हनुमानगढ़.जब अचानक से मौसम अपना रुख बदल ले तो इसका असर समाज के लोगों के साथ आने वाले त्यौहारों पर भी देखने को मिलता है. ऐसा ही कुछ हनुमानगढ़ में भी देखने को मिला. इस दौरान सोमवार को मौसम ने अपना रुख बदल लिया, जिससे सुबह करीब 4 घंटे लगातार हुई बारिश के साथ-साथ ओले भी गिरे. इसका असर आने वाले लोहड़ी के पर्व पर भी देखने को मिला.
दरअसल, सोमवार को हुए इस बारिश के कारण पूरे बाजार में पानी का जमाव हो गया था, जिससे दुकानों पर काफी सन्नाटा भी देखने को मिला. इस पर दुकानदारों का कहना है कि मौसम की मार उनकी दुकानदारी पर भी पड़ी है. इसके साथ ही मौसम का असर किसानों पर भी देखने को मिला. सुबह हुए ओलावृष्टि से फसल को नुकसान की पूरी आशंका है, क्योंकि जो फसलें खेतों में पक रही है उस पर ओलावृष्टि से उनका खराब होना तय है.