राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नोहर पुलिस की बड़ी लापरवाही, सस्पेंड हुआ एसआई - सस्पेंड हुआ एसआई

हनुमानगढ़ में सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने का मामला सामने आया था. जिसके बाद गिरोह के शातिर ठग अजय सिंह राठौड़ को छोड़ने दिया गया था. जिसके बाद अब मामले में गुरुवार को नोहर पुलिस थाने के एसआई लालचंद सारण को सस्पेंड कर दिया है.

हनुमानगढ़ की ताजा हिंदी खबरें , SI Lalchand Saran
शातिर ठग अजय सिंह राठौड़ को छोड़ने के मामले में एसआई सस्पेंड

By

Published : Mar 11, 2021, 2:09 PM IST

हनुमानगढ़. बेरोजगारों के साथ धोखाधड़ी कर सेना और रेलवे में सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के शातिर ठग अजय सिंह राठौड़ को छोड़ने के मामले में नोहर पुलिस थाने के एसआई लालचंद सारण को सस्पेंड कर दिया है. सूत्रों के अनुसार भादरा थानाप्रभारी पर गाज गिरने की संभावना है.

क्या है मामला

हिसार हरियाणा निवासी संदीप कुमार ने नोहर थाने में आरोपी अजय सिंह राठौड़ के खिलाफ साढ़े सात लाख रुपए की ठगी का मामला दर्ज करवाया था. जिस पर नोहर पुलिस ने आरोपी को पकड़ कर बिना उचित जांच और कार्रवाई के छोड़ दिया था.

ठगी की रकम मांगने पर परिचित होने के नाते जमीन बेचकर रुपए लौटाने का आश्वासन देता था. ऐसा ही इसने नोहर पुलिस की ओर से पकड़े जाने पर पुलिस और ठगी के शिकार युवक को झूठा आश्वासन दिया था, जिस पर नोहर पुलिस ने लापरवाही बरतते हुए आरोपी को छोड़ दिया था और मामला उच्चाधिकारियों के संज्ञान में आने के बाद जयपुर सिंधी कैम्प पुलिस ने ठगी के आरोपी को हनुमानगढ़ जिले के पीलीबंगा कस्बे से गिरफ्तार कर लिया है.

पढ़ें-तीन संतानों का त्याग करके प्रेमी के संग महिला ने जाने की जताई इच्छा

आरोपी के खिलाफ हनुमानगढ़ जिले में 5 ठगी के केस दर्ज है और अजय सिंह अनेकों बेरोजगार युवाओं को नौकरी लगवाने के नाम पर करोड़ों रुपए ठग चुका हैं. आरोपी बेरोजगार युवाओं को अपनी जान पहचान के आधार पर आर्मी में नौकरी लगवाने का झांसा देता था. अलग-अलग किश्तों में नकद या बैंक अकाउंट में लाखों रुपए वसूलता था. जिसके बाद नियुक्ति पत्र मेडीकल के लिए, कॉल लेटर आदि मोबाइल पर भेजता था. मेडिकल या नौकरी जॉवइन करने जाने पर नियुक्ति पत्र के फर्जी होने का पता चलता था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details