राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

हनुमानगढ़: प्रभारी सचिव ने ली अधिकारियों की बैठक, कोरोना एवं टिड्डी को लेकर जाना हाल - राजस्थान सरकार

राजस्थान सरकार के प्रभारी सचिव आलोक गुप्ता ने कोरोना और टिड्डी हमले को लेकर रविवार को अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इसके साथ ही विभिन्न अस्पतालों और टिड्डी प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण करते हुए जनसुनवाई भी की.

हनुमानगढ़ समाचार, hanumangarh news
प्रभारी सचिव ने ली अधिकारियों की बैठक

By

Published : Aug 2, 2020, 9:08 PM IST

हनुमानगढ़.राजस्थान सरकार के प्रभारी सचिव आलोक गुप्ता कोरोना और टिड्डी को लेकर हनुमानगढ़ के दो दिवसीय दौरे पर है. इस दौरान प्रभारी सचिव गुप्ता ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक लेते हुए जिले में कोरोना की रोकथाम के लिए चर्चा की. साथ ही प्रभारी सचिव के द्वारा अधिकारियों को निर्देशित किए गए कि जिले में कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार किया जाए.

प्रभारी सचिव ने ली अधिकारियों की बैठक

वहीं, कोरोना की समीक्षा के बाद 20 सूत्रीय कार्यक्रम की भी समीक्षा की गई. इस दौरान गुप्ता ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों से नोहर-भादरा क्षेत्र में हो रही पानी चोरी रोकने सबंधी जानकारी ली. इस बैठक में जिला कलेक्टर ने स्वयं हनुमानगढ़ मुख्यालय पर शहरी क्षेत्र की सड़कों की खस्ता हालात के बारे में प्रभारी सचिव को अवगत करवाया.

पढ़ें-हनुमानगढ़: ट्रक से 10 लाख का अफीम जब्त, चालक गिरफ्तार

इस दौरान विद्युत विभाग के अधिकारियों ने भी बैठक में बिजली विभाग की कुछ मुख्य समस्याओं को प्रभारी सचिव के समक्ष उठाया. कृषि विभाग के उप निदेशक और किसानों से मिलकर जिले के अंदर टिड्डियों से हो रहे हमले के बारे में भी प्रभारी सचिव ने जानकारी ली. साथ ही टिड्डी प्रभावित इलाकों और अस्पतालों का निरक्षण भी किया और शीघ्र ही सभी समस्याओं के हल होने का आश्वासन भी दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details