हनुमानगढ. जिले की संगरिया पंचायत समिति की बैठक में शनिवार को फसल खराबे को लेकर विशेष गिरदावरी की मांग पर संगरिया विधायक गुरदीप शाहपीनी और संगरिया तहसील तहसीलदार विश्व प्रकाश चारण में जमकर ’तू-तू’, ’मैं मैं’ हुई और नौबत हाथापाई तक पहुंच गई. विवाद बढ़ता देख बैठक में माजूद अन्य अधिकारियों ने बीचबचाव कर दोनों को अलग किया. इस दौरान वहां माजूद कुछ लोगों ने तहसीलदार के खिलाफ नारेबाजी शुरु कर दी.
ऐसे हुआ विवादः बैठक में विधायक गुरदीप शाहपीनी ने तहसीलदार से बरसात, ओलावृष्टि और अंधड़ से खराब हुई फसलों को लेकर स्पेशल गिरदावरी की मांग करते हुए कहा कि मुफ्त की अक्ल दे रहे हैं, ले लीजिए. जिस पर तहसीलदार को गुस्सा आ गया और तहसीलदार ने भी जवाब देते हुए कहा की नहीं चाहिए आपकी अक्ल. इस पर विधायक ने तहसीलदार को मीटिंग से बाहर जाने को कहा, तो तहसीलदार ने पलटकर विधायक को बाहर जाने की नसीहत दे डाली. इस पर विधायक ने तहसीलदार को थप्पड़ मारने की धमकी दे डाली.