हनुमानगढ़. जिले में एक युवती ने युवक को जूतों से पीटा. युवक की जूतों से पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (youth beating with shoes Video Viral) हो रहा है. लड़की का आरोप है कि युवक फोन कर उन्हें बार-बार परेशान करता था.
वीडियो में युवक नीचे गिरा हुआ है,उसके ऊपर एक लड़का बैठा है. जो बार-बार लड़की को बोल रहा है कि इसकी पिटाई करो. स्कूल यूनिफॉर्म में एक लड़की युवक के मुंह पर लगातार जूते मार रही है. वीडियो में यह भी सुनाई दे रहा है कि इसे बार-बार घर की गली में आने से रोका गया था. साथ ही लड़की आरोप लगा रही है कि उसे बार-बार फोन कर के परेशान भी किया जा रहा था.