राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

हनुमानगढ़ में अनुसूचित जनजाति संघर्ष समिति ने किया प्रदर्शन - Scheduled Tribe Conflict Committee Hanumangarh

हनुमानगढ़ में बुधवार को हत्या के मामले में नामजद आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किए जाने पर अनुसूचित जनजाति संघर्ष समिति ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर प्रदर्शन किया. जिसके बाद उन्होंने एसपी को ज्ञापन सौंपकर न्याय की गुहार लगाई.

Scheduled Tribe Conflict Committee protest
हनुमानगढ़ में अनुसूचित जनजाति संघर्ष समिति ने किया प्रदर्शन

By

Published : Feb 24, 2021, 7:50 PM IST

हनुमानगढ़.जिले में हत्या के मामले में नामजद आरोपियों को गिरफतार नहीं किए जाने के विरोध में अनुसूचित जनजाति संघर्ष समिति की ओर से पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर प्रदर्शन किया गया. उसके बाद उनकी ओर से एसपी को ज्ञापन सौंपाकर न्याय की गुहार लगाई गई.

ज्ञापन में बताया गया है कि उक्त मामले में एकमात्र मुलजिम मंदर सिंह को गिरफ्तार नहीं किया गया है. हलांकि मुकदमे में नामजद आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया और इन सभी ने एकत्रित होकर बृजलाल की हत्या की है.

साथ ही आरोप लगाए हैं कि आरोपी खुले घूम रहे हैं. इसके अलावा परिवादी उसके परिवार और गवाहों को राजीनामा के लिए धमका रहे हैं. जांच अधिकारी पर आरोपियों के प्रभाव में कार्य करने का आरोप लगाते हुए परिजनों ने उक्त मामले की जांच किसी अन्य जांच अधिकारी से करवाते हुए आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की है.

पढ़ें:आबकारी विभाग ने शराब दुकानों की ऑनलाइन बोली की तारीखों में किया बदलाव, अब तक 1200 लोगों ने कराया रजिस्ट्रेशन

इसके अलावा मामले में जल्द ही कोई कार्रवाई न होने पर अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति संघर्ष सिमिति सदस्यों की ओर से जिला स्तर पर आंदोलन शुरु करने की चेतावनी दी है.

हनुमानगढ़: कृषि कानूनों के खिलाफ लगातार प्रदर्शन कर रहे युवा

हनुमानगढ़ में कृषि कानूनों को रद्द कराने के लिए युवा भी लगातार प्रदर्शन कर रही हैं. युवा पूरे जोश के साथ सरकार को चेतावनी भी दे रहे हैं कि आप अड़े हो तो हम भी डटे हैं, वहीं टोल नाकों पर धरने पर बैठे किसानों ने क्रांतिकारी अजीत सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए पगड़ी संभाल दिवस मनाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details