हनुमानगढ़.जिले में हत्या के मामले में नामजद आरोपियों को गिरफतार नहीं किए जाने के विरोध में अनुसूचित जनजाति संघर्ष समिति की ओर से पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर प्रदर्शन किया गया. उसके बाद उनकी ओर से एसपी को ज्ञापन सौंपाकर न्याय की गुहार लगाई गई.
ज्ञापन में बताया गया है कि उक्त मामले में एकमात्र मुलजिम मंदर सिंह को गिरफ्तार नहीं किया गया है. हलांकि मुकदमे में नामजद आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया और इन सभी ने एकत्रित होकर बृजलाल की हत्या की है.
साथ ही आरोप लगाए हैं कि आरोपी खुले घूम रहे हैं. इसके अलावा परिवादी उसके परिवार और गवाहों को राजीनामा के लिए धमका रहे हैं. जांच अधिकारी पर आरोपियों के प्रभाव में कार्य करने का आरोप लगाते हुए परिजनों ने उक्त मामले की जांच किसी अन्य जांच अधिकारी से करवाते हुए आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की है.