राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

इंदिरा गांधी नहर की रिलाइनिंग कार्य में करोड़ों का घोटाला, भाजपा ने गहलोत सरकार पर साधा निशाना - Relining work of Indira Gandhi Canal

इंदिरा गांधी नहर में रिलाइनिंग के दौरान घटिया सामग्री का उपयोग कर करोड़ों का घपला करने के मामले में श्रीगंगानगर एसीबी की ओर से मामला दर्ज किया गया है. इस मुकदमे में सिंचाई विभाग के कई अधिकारी और ठेकेदारों के नाम हैं. इसके बाद सोमवार को भाजपा जिला अध्यक्ष ने सोमवार को गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा.

रिलाइनिंग कार्य में करोड़ों का घोटाला, Sriganganagar ACB action
भाजपा ने गहलोत सरकार पर साधा निशाना

By

Published : Jan 6, 2020, 11:32 PM IST

हनुमानगढ़. जिले में इंदिरा गांधी नहर की रिलाइनिंग कार्य के दौरान हुए घोटाले में एसीबी की ओर से मामला दर्ज किया गया है. इसके बाद विपक्ष को भी सरकार पर हमला बोलने का मौका मिल गया है. इसी के तहत सोमवार को भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष बलवीर बिश्नोई ने एक प्रेसवार्ता का आयोजन कर कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला.

भाजपा ने गहलोत सरकार पर साधा निशाना

भाजपा के जिला अध्यक्ष बलवीर बिश्नोई ने गहलोत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जो महकमा खुद मुख्यमंत्री के पास है, उस महकमे में इतना बड़ा घोटाला हुआ है. इससे साफ है कि सरकार किसानों के प्रति बिल्कुल भी गंभीर नहीं है. उन्होंने कहा कि यह सरकार वही है जिसने किसानों को ऋण माफी के साथ-साथ कई लुभावने लालच देकर सत्ता में आई थी. बलवीर बिश्नोई ने कहा कि आज जिस तरह से रिलाइनिंग कार्य में घोटाला हुआ है वह बेहद शर्मनाक है.

पढ़ें- खबर का असर: ऐतिहासिक नहर से अतिक्रमण हटाने को लिए कलेक्टर ने गठित की कमेटी

गौरतलब है कि वर्ष 2019 में इंदिरा गांधी नहर की रिलाइनिंग के निर्माण कार्य में मानिक सामग्री का उपयोग किया गया था. जिस पर श्रीगंगानगर एसीबी ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों सहित ठेकेदारों पर मामला दर्ज किया है. इसके बाद भाजपा ने कांग्रेस पर हमला बोला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details