राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

हनुमानगढ़: 20 किलो डोडा पोस्त के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

हनुमानगढ़ के सांगरिया पुलिस ने 20 किलो डोडा पोस्त के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया. आरोपियों से एक लोडेड पिस्टल भी बरामद की गई. जिले में नशे के खिलाफ ऑपरेशन प्रहार अभियान चलाया जा रहा है.

20 kg doda posth recovered, Operation prahar
हनुमानगढ़ में पुलिस ने तीन आरोपियों को दबोचा

By

Published : Dec 27, 2020, 9:27 PM IST

हनुमानगढ़.जिले के संगरिया पुलिस ने रविवार को हरिपुरा के पास केएसडी ब्रांच की पुलिया पर तीन व्यक्तियों से 20 किलो डोडा पोस्त के साथ गिरफ्तार किया. उनके पास से एक लोडेड पिस्टल भी बरामद की गई. आरोपियों के पास से एक स्कोडा कार भी जब्त की गई. पुलिस ने तीनो आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस और अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है. बता दें कि बीकानेर रेंज के IG के निर्देश पर नशे के खिलाफ जिले में ऑप्रेशन प्रहार चलाया जा रहा है. जिसके तहत लगातार कार्रवाई की जा रही है.

हनुमानगढ़ टाउन थानाप्रभारी रामेश माचरा ने बताया कि हरिपुरा के पास केएसडी ब्रांच के पुलिया के पास पुलिस ने नाकेबंदी लगाई थी. जहां पर आरोपियों के कार को रोक कर तलाशी ली गई. तलाशी के दौरान आरोपियों के पास से 20 किलो अवैध डोडा पोस्त और एक लोडेड पिस्टल बरामद की गई.

पढ़ें-चिटफंड कंपनी का फरार मालिक चढ़ा पुलिस के हत्थे...किराना दुकान से की थी ठगी

वहीं आरोपियों की पहचान जयराम पुत्र महावीर उम्र 20 साल श्रीगंगानगर, चन्द्रमोहन पुत्र त्रिलोकचन्द उम्र 22 साल श्रीगंगानगर और अशीष पुत्र मदनलाल उम्र 18 साल निवासी संगरिया के रूप में हुई है. पुलिस तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पुछताछ कर रही है.

हनुमानगढ़ : 9 किलो अफीम के साथ पकड़ा गया था तस्कर... पड़ताल की तो पेशे से निकला डॉक्टर

हनुमानगढ़ में 22 दिसंबर को डीएसटी और संगरिया पुलिस ने अवैध पदार्थों को लेकर सयुंक्त कार्रवाई थी. जिसमें पुलिस ने 9 किलोग्राम अफीम जब्त की थी और एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया था. जिसके बाद शुक्रवार को मामले में एक नया खुलासा हुआ है. जिसमें सामने आया कि गिरफ्तार आरोपी पेशे से डॉक्टर है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details