हनुमानगढ़. जिले की टिब्बी रोड पर गुरुवार को 3 लुटेरों ने किसान से लूट की वारदात को अंजाम दिया. बाइक पर सवार होकर आए तीन बदमाश पिस्तौल की नोक पर किसान से ट्रैक्टर ट्राली के अलावा मोबाइल व नकदी से भरा पर्स छीनकर फरार हो गए.
वारदात को अंजाम देने के बाद लुटेरों ने पिस्तौल की बट से सिर पर चोट मारकर किसान को घायल कर दिया. लुटेरों का उद्देश्य किसान को घायल कर हाथ-पांव बांध सुनसान जगह पर फेंक कर भागने का था, लेकिन किसान की बहादुरी के चलते वह ऐसा करने में कामयाब नहीं हो सके.
ट्रैक्टर ट्राली लूट कर भाग रहा पंजाब निवासी एक लुटेरा ग्रामीणों के हत्थे चढ गया. जिससे ट्रैक्टर ट्राली व मोबाइल फोन बरामद हो गया. ग्रामीणों ने लुटेरे की जमकर धुनाई कर दी. इससे लूट आरोपी को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. वहीं दो आरोपी बाइक पर भागने में कामयाब हो गए. इस संबंध में टाउन पुलिस ने 3 जनों के खिलाफ लूट के आरोप में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.