राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

हनुमानगढ़ः गोल्ड लोन कम्पनी में लूट, वारदात CCTV में कैद - Loot in Hanumangarh Gold Loan Company

हनुमानगढ़ के एक गोल्ड लोन कम्पनी में दिनदहाड़े लूट की वारदात हुई है. जहां दो युवक हथियारों से लैस होकर कम्पनी के कार्यालय में घुसे और वहां स्थित कर्मचारियों पर बंदूक तानकर नगदी और अन्य समान लूट मौके से फरार हो गए. वहीं लूट की सारी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है.

Loot in Hanumangarh Gold Loan Company, हनुमानगढ़ गोल्ड लोन कम्पनी में लूट
हनुमानगढ़ गोल्ड लोन कम्पनी में लूट

By

Published : Mar 15, 2021, 4:31 PM IST

हनुमानगढ़. जिले के टाउन थाना क्षेत्र के गोल्ड लोन (Gold Loan) निजी कम्पनी में लूट की घटना सामने आई है. हलांकि लुटेरों की हर हरकत CCTV में कैद हो गई है. घटना हनुमानगढ़ टाउन बस स्टैंड के सामने स्थित गोल्ड लोन कम्पनी की है. जहां दो युवक हथियारों से लैस होकर दिनदहाड़े निजी कम्पनी के कार्यालय में घुसे और वहां स्थित कर्मचारियों पर बंदूक तानकर नगदी और अन्य समान लूट कर ले गए.

हलांकि चौकाने वाली बात ये की ये लूट भरी दोपहर में उस जगह हुई, जहां हर समय लोगो की आवाजाही लगी रहती है. घटना की सूचना मिलते ही टाउन पुलिस मौके पर पहुंची और कम्पनी कर्मचारियों से पूछताछ कर रही है. CCTV फुटेज भी खंगाल रही है.

हालांकि पुलिस ने क्षेत्र में नाकाबंदी भी करवाई है, लेकिन अभी तक अज्ञात लुटेरों का कोई सुराग नही लगा है. कम्पनी कर्मचारियों से जब लूट की राशि की जानकारी लेनी चाही तो, उनका कहना है, कि अभी समान का मिलान और जांच की जा रही है. उसके बाद ही साफ हो पाएगा कि कितना नुकसान हुआ है.

पढ़ें-राजस्थान विधानसभा : मंत्री ने माना कि नहीं खुले पशु चिकित्सालय, नंदी शालाओं को लेकर विपक्ष ने साधा निशाना

बता दें कि कम्पनी कार्यालय के नियमानुसार कार्यालय के मुख्य गेट 24 घंटे लॉक रहता है. जब भी कोई उपभोक्ता आता है, उसका आधार कार्ड जांच और एंट्री कर उसके बाद ही लॉक खोलकर उपभोक्ता को प्रवेश दिया जाता है. ऐसे में इतनी बड़ी लूट हैरान करने वाली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details