हनुमानगढ़. जिले में पीलीबंगा कस्बे के हरदयालपुरा गांव में बनाई जा रही सड़क को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश है. जिसपर ग्रामीणों ने कार्यकारी एजेंसी पर सड़क निर्माण में अमानक सामग्री के उपयोग का आरोप लगाते हुए निर्माण कार्य रुकवा दिया है.
10 साल बाद मिली सड़क निर्माण में गफलत बता दें कि 10 साल के लंबे इंतजार के बाद सार्वजनिक विभाग की ओर से हरदयालपुरा गांव से लेकर चक 3 एचडीपी तक सड़क का डामरीकरण और सीसी ब्लॉक रोड बनाई जा रही है, लेकिन ग्रामीणों और पंचायत समिति सदस्यों की ओर से सड़क निर्माण का कार्य रुकवा दिया गया है. उनका आरोप है कि 10 साल बाद गांव को सड़क मिली है, लेकिन उसमें भी भारी अनियमितता बरती जा रही है.
पढ़ें:जयपुर के प्राइवेट अस्पतालों में कुछ घंटों का ही ऑक्सीजन बाकी, प्रशासन के दावे हो रहे फेल
साथ ही उनका कहना है कि सड़क और सीसी ब्लॉक बनते ही हाथ तक से उखड़ रही है. कार्यकारी एजेंसी से शिकायत के बाद और कार्य के वर्क ऑर्डर की प्रति मांगे जाने पर ठेकेदार ने देने से इंकार कर दिया है. जिसको लेकर ग्रामीणों ने सबंधित अधिकारियों से लेकर मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार और संपर्क पोर्टल पर भी घटिया सड़क निर्माण को लेकर शिकायत और आपत्ति दर्ज करवाई है.
ग्रामीणों कि चिंता है की गांव के पास ही एक फैक्ट्री है. जहां हर रोज भारी वाहनों का आवागमन होता रहता है और जो सड़क हाथों से उखड़ रही है वो भारी वाहनों का भार कैसे झेलेगी. इसलिए उनकी मांग है कि सड़क निर्माण की जांच हो और सड़क दुबारा बनाई जाए.