हनुमानगढ़. जिले में गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियां लगभग हर जगह पूरी हो चुकी है. हनुमानगढ़ जिला मुख्यालय में चल रही रिहर्सल भी शनिवार को पूरी हो चुकी है.
पढ़ें:गणतंत्र दिवस से पहले हुई फाइनल रिहर्सल, 26 जनवरी को संभागीय आयुक्त करेंगे झंडा रोहण
हनुमानगढ़. जिले में गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियां लगभग हर जगह पूरी हो चुकी है. हनुमानगढ़ जिला मुख्यालय में चल रही रिहर्सल भी शनिवार को पूरी हो चुकी है.
पढ़ें:गणतंत्र दिवस से पहले हुई फाइनल रिहर्सल, 26 जनवरी को संभागीय आयुक्त करेंगे झंडा रोहण
साथ ही इस बार निरोगी राजस्थान के अंतर्गत साइकिल रैली भी निकाली जाएगी. अलग-अलग स्कूलों और एनसीसी कैडेट द्वारा कुछ कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा. महिला सुरक्षा को लेकर झांकी भी निकाली जाएगी. छात्राओं और महिलाओं द्वारा आत्मरक्षा के गुर दिखाए जाएंगे. पुलिस अधीक्षक के अनुसार महिला पुलिस कॉन्स्टेबल द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन भी होंगे.
पढ़ें: अलवर: राष्ट्रीय बालिका दिवस पर निकाली जन जागरुकता रैली, विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित
वहीं गणतंत्र दिवस को लेकर आमजन भी जुड़ें, इसके लिए प्रशासन पूरा प्रयास कर रहा है. गणतंत्र दिवस के निमंत्रण भी सभी को दिए जा रहे हैं. इसका प्रचार-प्रसार किया जा रहा है. जिससे लोगों में गणतंत्र दिवस को लेकर उत्साह बढ़े.