राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नोहर किसान महापंचायत में राकेश टिकैत बोले- बंगाल में भी किया जाएगा आंदोलन

हनुमानगढ़ के नोहर में किसान महापंचायत का आयोजन हुआ. जिसमें किसान नेता राकेश टिकैत सहित कई कांग्रेस नेता शामिल रहा. पत्रकारों से बातचीत करते हुए राकेश टिकैत ने कहा कि किसान आंदोलन को पूरे देश में फैलाया जाएगा और बंगाल में भी किसानों को साथ जोड़कर आंदोलन किया जाएगा.

राकेश टिकैत, Nohar Kisan Mahapanchyat
नोहर किसान महापंचायत में पहुंचे राकेश टिकैत

By

Published : Feb 23, 2021, 7:00 AM IST

Updated : Feb 23, 2021, 8:15 AM IST

हनुमानगढ़. केंद्र सरकार के तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ सयुंक्त किसान मोर्चा के बैनर तले हनुमानगढ़ जिले के नोहर में किसान महापंचायत का आयोजन हुआ. जिसमें किसान नेता राकेश टिकैत सहित माकपा और कांग्रेस नेताओं ने किसानों को संबोधित किया और तीनों कृषि कानून वापिस लेने तक आंदोलन जारी रखने की बात कही. मंच पर टिकैत का राजस्थानी पगड़ी पहनकर और हल भेंट कर स्वागत किया गया.

नोहर किसान महापंचायत में राकेश टिकैत का संबोधन

नोहर के किसान महापंचायत में बोलते हुए राकेश टिकैत ने तीनों कानूनों को काला कानून बताया और कहा कि केंद्र सरकार किसानों की बात नहीं सुन रही. साथ ही उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि हमारी जमीन, हमारा ट्रैक्टर हमारा ही पानी, हम ही घाटे में है. ऐसी कौनसी कंपनी है, जो बाहर से आकर हमें कमाकर देगी. ऐसा कौनसा गणित कौनसा मास्टर है. महापंचायत के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए टिकैत ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों से बातचीत नहीं करना चाहती. अगर सरकार बुलाती है तो वे जाएंगे. उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन को पूरे देश में फैलाया जाएगा और बंगाल में भी किसानों को साथ जोड़कर आंदोलन किया जाएगा.

टिकैत का हल भेंटकर स्वागत

यह भी पढ़ें.हनुमानगढ़-श्रीगंगानगर में जल्द ही मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास होगा : बीडी कल्ला

वहीं जब उनसे ये पूछा गया कि आपका इस समय में बंगाल जाना कही बंगाल में चुनावों के मध्यनजर राजनीति तो नहीं हो रही है. उनका कहना था कि चुनाव बहुत गंदी बीमारी वे इससे दूर ही रहते हैं. उन्होंने कहा कि MSP पर सुनिश्चित खरीद ना होने तक और तीनों कानूनों के वापिस ना होने तक आंदोलन जारी रहेगा और पूरे देश मे फैलेगा. वहीं उन्होंने खाप पंचायत पर फैली अफवाहों पर विराम लगाते हुए कहा कि खाप पंचायत आंदोलन को सपोर्ट कर रही है और जो 40 जत्थेबंदिया है. वहीं सरकार से बात करेगी और अंतिम निर्णय लेगी.

Last Updated : Feb 23, 2021, 8:15 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details