राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजस्थान की बेटियों ने बैंकॉक में लहराया परचम...ताइक्वांडो प्रतियोगिता में जीता स्वर्ण - daughters

थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में आयोजित हुए मूऐ थाई खेल प्रतियोगिता में हनुमानगढ़ की दो बेटियों ने स्वर्ण और कांस्य पदक जीत देश का नाम रौशन किया है. ऐसे में हनुमानगढ़ आगमन पर जिला प्रशासन द्वारा स्वागत किया गया.

राजस्थान की बेटियों ने बैंकॉक में लहराया परचम

By

Published : Mar 20, 2019, 12:03 AM IST

हनुमानगढ़. थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में आयोजित हुए मूऐ थाई खेल प्रतियोगिता में हनुमानगढ़ की दो बेटियों ने स्वर्ण और कांस्य पदक जीत देश का नाम रौशन किया है. ऐसे में हनुमानगढ़ आगमन पर जिला प्रशासन द्वारा स्वागत किया गया.


बता दें, हनुमानगढ़ जंक्शन की रहने वाली साइना वसीम ताइक्वांडो की खिलाड़ी हैं. उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक अलग पहचान बनाई है. कई पदक जीतकर देश का नाम रौशन किया है. हाल ही में 8 से 17 मार्च को आयोजित हुई बैंकॉक थाईलैंड में क्रू मूऐ थाई संघ, टूरिज्म अथॉरिटी ऑफ थाईलैंड और मिनिस्ट्री ऑफ कल्चर एंड फॉरेन अफेयर्स थाईलैंड द्वारा आयोजित खेलों में दोनों खिलाड़ियों ने सीनियर महिला 60 किलो भार वर्ग में 55 किलो भार वर्ग में कांस्य पदक जीता.

राजस्थान की बेटियों ने बैंकॉक में लहराया परचम

साथ ही एशियन जीत कुनेडो फेडरेशन द्वारा आयोजित चौथी अंतरराष्ट्रीय जीत कुनेडो प्रतियोगिता में अपने अपने भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर भारत देश का नाम गौरवान्वित किया है. खिलाड़ियों के मंगलवार हनुमानगढ़ पहुंचने पर जिला कलेक्टर जाकिर हुसैन ने स्वागत किया साथ ही आर्थिक रूप से मदद भी की गई.
बता दें, खिलाड़ी मध्यम वर्गीय परिवार से हैं. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने के लिए इनके पास इतना रुपया नहीं था कि वो इस खेल में हिस्सा ले सकें. जिसके बाद जिला प्रशासन ने मदद की और प्रतियोगिता में भेजने का जिम्मा उठाया. वहां जाकर उन्होंने साबित किया कि उनकी प्रतिभा किसी से कम नहीं है. अगर उन्हें थोड़ी सी और मदद मिल जाए तो वे देश का और भी नाम रौशन कर सकती हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details