हनुमानगढ़.केंद्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड शाखा हनुमानगढ़ जंक्शन में कार्यरत शाखा प्रबंधक के स्थानांतरण के विरोध में राजस्थान सहकारी समिति संघ ने दो दिवसीय धरना शुरू कर दिया है. सहकारी कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि 2 दिनों में स्थानांतरण रद्द नहीं किया गया तो वे उग्र आंदोलन करेंगे.
सहकारी समिति संघ के पदाधिकारियों का आरोप है कि बैंक प्रशासन ने बेवजह शाखा प्रबंधक रमेश दत्ता का स्थानांतरण किया है. जिसका सहकारी कर्मचारी विरोध कर रहे हैं. इसी विरोध के चलते राजस्थान सहकारी कर्मचारी संघ ने बैंक के आगे 2 दिन के लिए धरना प्रदर्शन शुरू किया है. पदाधिकारियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि बैंक प्रशासन द्वारा शाखा प्रबंधक रमेश दत्ता का स्थानांतरण अचानक कर दी. जिससे उनकी बदले की भावना उजागर होती है. कर्मचारियों की मांग है कि स्थानांतरण तुरंत प्रभाव से निरस्त किया जाए.