राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

हनुमानगढ़ः शाखा प्रबंधक के स्थानांतरण के विरोध में धरने पर बैठा राजस्थान सहकारी समिति संघ - हनुमानगढ़ न्यूज

हनुमानगढ़ के केंद्रीय सहकारी बैंक के शाखा प्रबंधक के स्थानांतरण के विरोध में राजस्थान सहकारी समिति संघ धरने पर बैठ गया है. पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि प्रबंधक का स्थानांतरण बदले की भावना से किया गया. जिसको निरस्त किया जाए.

हनुमानगढ़ न्यूज, केंद्रीय सहकारी बैंक, Rajasthan Cooperative Society Association, hanumangarh news
राजस्थान सहकारी समिति संघ बैठा धरने पर

By

Published : Dec 16, 2019, 8:31 PM IST

हनुमानगढ़.केंद्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड शाखा हनुमानगढ़ जंक्शन में कार्यरत शाखा प्रबंधक के स्थानांतरण के विरोध में राजस्थान सहकारी समिति संघ ने दो दिवसीय धरना शुरू कर दिया है. सहकारी कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि 2 दिनों में स्थानांतरण रद्द नहीं किया गया तो वे उग्र आंदोलन करेंगे.

राजस्थान सहकारी समिति संघ बैठा धरने पर

सहकारी समिति संघ के पदाधिकारियों का आरोप है कि बैंक प्रशासन ने बेवजह शाखा प्रबंधक रमेश दत्ता का स्थानांतरण किया है. जिसका सहकारी कर्मचारी विरोध कर रहे हैं. इसी विरोध के चलते राजस्थान सहकारी कर्मचारी संघ ने बैंक के आगे 2 दिन के लिए धरना प्रदर्शन शुरू किया है. पदाधिकारियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि बैंक प्रशासन द्वारा शाखा प्रबंधक रमेश दत्ता का स्थानांतरण अचानक कर दी. जिससे उनकी बदले की भावना उजागर होती है. कर्मचारियों की मांग है कि स्थानांतरण तुरंत प्रभाव से निरस्त किया जाए.

इसी मांग को लेकर सहकारी कर्मचारियों ने एमडी को मांग पत्र भी सौंपा है. राजस्थान सहकारी समिति संघ के कर्मचारियों का कहना है कि अगर 2 दिन के अंदर प्रशासन इनकी मांगों पर गौर नहीं करता तो कर्मचारी संघ आगे उग्र आंदोलन करेगा.

यह भी पढ़ें. गहलोत 'राज' 1 साल : यूडीएच विभाग में नाम की उपलब्धियां, पेंडेंसी ज्यादा

सहकारी संघ के पदाधिकारियों का कहना है कि शाखा प्रबंधक के स्थानांतरण के बाद बैंक में काफी कार्य भी प्रभावित हुआ है. लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. किसानों का लोन तक पास नहीं हो रहा है. ऐसे में अगर 2 दिनों में स्थानांतरण रद्द नहीं किया जाता है तो वे उग्र आंदोलन करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details