राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजस्थान में चुनाव प्रचार ने पकड़ा जोर, हनुमानगढ़ पहुंचे हरियाणा सीएम मनोहर लाल खट्टर, कांग्रेस पर साधा निशाना - हनुमानगढ़ की लेटेस्ट न्यूज

राजस्थान विधानसभा के चुनाव प्रचार में दूसरे राज्यों के नेताओं की एंट्री शुरू हो गई है. प्रदेश में चुनावी पारा हाई है. इस बीच गुरुवार को हनुमानगढ़ विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी अमित सहू के समर्थन में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने गुरुवार को रोड शो किया.

Rajasthan assembly Election 2023
हनुमानगढ़ में मनोहर लाल खट्टर ने किया रोड शो

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 16, 2023, 8:00 PM IST

राजस्थान में चुनाव प्रचार ने पकड़ा जोर

हनुमानगढ़. राजस्थान के रण में सियासी पारा परवान पर है. विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग में 10 दिनों से भी कम का समय बाकी है. कम समय होने की वजह से सियासत की बिसात पर शह और मात के खेल में सभी दलों की सक्रियता बढ़ गई है. राजनीतिक दल के स्टार प्रचारक भी चुनावी मैदान में जोर लगाए हुए हैं. हरियाणा मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर राजस्थान के रण में चुनाव प्रचार के लिए गुरूवार को हनुमानगढ़ पहुंचे. हनुमानगढ़ विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी अमित सहू के समर्थन मे मनोहर लाल खट्टर ने रोड शो किया.

बीजेपी का ये रोड शो शहर के मुख्य मार्गो से रैली के रूप निकला. रोड शो के दौरान हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का जगह-जगह स्वागत किया गया. मीडिया से बात करते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कांग्रेस सरकार पर जोरदार हमला किया. उन्होंने कहा कि यहां कांग्रेस सरकार हर मोर्चे पर फेल रही है. खट्टर ने कहा कि राजस्थान मे बीजेपी की सरकार बनने जा रही है. खट्टर ने कहा कि हरियाणा ने हमेशा राजस्थान के साथ मिलकर काम किया है, चाहे वो पानी का मुद्दा हो या किसानों का.

पढ़ें:हिमाचल में कांग्रेस झूठ बोलकर सत्ता में आई, एक भी वादा पूरा नहीं हुआ- जयराम ठाकुर

मनोहर लाल खट्टर ने अरोड़वंश समाज को संदेश देते हुए कहा की मैं भी इसी समाज से हूं और हमारे समाज ने बहुत कुछ झेला है, लेकिन अब बीजेपी के आने के बाद सबको सम्मान मिला है. उन्होंने कहा कि समाज के लोग जात-पात से ऊपर उठकर प्रदेश और देश के हित में वोट डालेंगे. इस मौके पर अशोक नारंग, महेश जासूजा, खरेती लाल मदान,अतुल धीगड़ा, बीजेपी जिलाध्यक्ष दवेन्द्र पारीक,अनिल, युधिष्ठिर गखड़, पारस अरोड़ा सहित कई गणमान्य मौजूद थे. बता दें कि राजस्थान की सभी 200 विधानसभा सीटों पर 25 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. वहीं, 3 नवंबर को चुनावी नतीजे घोषित किए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details