हनुमानगढ़.कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की 12 फरवरी को पीलीबंगा में सभा होगी. इसे किसान सम्मेलन का नाम भी दिया जा रहा है. इसमें राहुल गांधी कृषि कानून के खिलाफ चल रहे आंदोलन में किसानों की आवाज को बुलंद करेंगे. कांग्रेस के जिला प्रभारी जिया उर रहमान ने इसकी जानकारी दी. जिला प्रभारी ने मंगलवार को हनुमानगढ़ में कांग्रेस कार्यकर्ताओं से इस बारे में चर्चा की. विधायक चौधरी विनोद कुमार के निवास पर तैयारियों को लेकर हुई बैठक में कार्यकर्ताओं को सभा से जुड़ी जिम्मेदारियां सौंपी गई.
बैठक में जिला प्रमुख कविता मेघवाल, पूर्व सांसद भरतराम मेघवाल, पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेंद्र दादरी, पूर्व जिला उपाध्यक्ष तरुण विजय, पूर्व प्रधान दयाराम जाखड़, एडवोकेट मोहम्मद मुश्ताक जोइया, रावतसर चैयरमेन श्यामसुंदर मेघवाल, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष गुरमीत चंदड़ा, नगर परिषद के उप सभापति अनिल खीचड़ मौजूद रहे. कांग्रेस के जिला प्रभारी जिया उर रहमान आरिफ ने बताया कि राहुल गांधी की पीलीबंगा में सभा को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है. बुधवार को दिल्ली से पूर्व केंद्रीय मंत्री भी हनुमानगढ़ पहुंच रहे हैं, जो सभा स्थल का निरीक्षण करेंगे. उन्होंने बताया कि पीलीबंगा में सभा को लेकर कार्यकर्ता जुट गए हैं. किसान आंदोलन को राजस्थान में धार देने के लिए कांग्रेस अब पूरी तरह सक्रिय हो चुकी है. जिसके चलते कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रध्यक्ष राहुल गांधी 12 व 13 फरवरी को राजस्थान के 2 दिवसीय दौरे पर रहेंगे. दो दिन में ट्रैक्टर रैली सहित 5 किसान सभायो को सबोंधित करेंगे.