राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

हनुमानगढ़: चोरी की बढ़ती घटनाओं से ग्रामीणों में रोष, सौंपा ज्ञापन - increasing incidents of theft

हनुमानगढ़ में बीते एक महीने में लगभग 8 से 9 बड़ी चोरियां हो चुकी हैं, जिससे ग्रामीणों में काफी रोष है. इसके चलते ग्रामीणों ने सोमवार को पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा है और जल्द ही इन चोरों पर लगाम लगाने की मांग की है.

Hanumangarh news, हनुमानगढ़ की खबर
चोरी की बढ़ती घटनाओं से ग्रामीणों में रोष

By

Published : Feb 3, 2020, 4:45 PM IST

हनुमानगढ़. जिले के डबली गांव में बीते एक महीने में लगभग 8 से 9 चोरियां हो चुकी है, जिससे ग्रामीणों में काफी रोष व्याप्त है. इसी आक्रोश के चलते सोमवार को उन्होंने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा और कहा कि अगर जल्द से जल्द आरोपियों पर कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन करने की चेतावनी भी दी.

चोरी की बढ़ती घटनाओं से ग्रामीणों में रोष

वहीं, ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि डबली गांव में बीते एक महीने में 8 से 9 बड़ी चोरियां हो चुकी है. इन चोरियों से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है. इस बाबत कई बार संबंधित चौकी और थाना प्रभारी को अवगत करवाया गया, लेकिन इस पर किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की गई.

पढ़ें- हनुमानगढ़: ईंधन और पर्यावरण बचाने के लिए जागरूकता सेमिनार का आयोजन

साथ ही ग्रामीणों ने कहा कि पुलिस के पास पूरे संसाधन भी नहीं है, जिससे वह गांव के अंदर गश्त लगा सके और चोरों पर लगाम लगा सकें. उन्होंने पुलिस अधीक्षक को कहा कि जल्द ही अगर चोरों को नहीं पकड़ा गया तो ग्रामीण आंदोलन करने को मजबूर होंगे. वहीं, पुलिस अधीक्षक राशि डोगरा ने ग्रामीणों को आश्वासन देते हुए कहा कि जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा और जो मांगे ग्रामीणों ने रखी है उन पर गौर किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details