हनुमानगढ़. जिला मुख्यालय पर रह रहे पूर्वांचल वासी छठ पूजा के लिए नहर किनारे घाट निर्माण को लेकर लंबे समय से आंदोलनरत है. ऐसे में अब तक इस मामले में सुनवाई नहीं होने के कारण सोमवार को सैंकड़ों की संख्या में पूर्वांचल वासियों ने सिंचाई विभाग का घेराव किया. इस दौरान उन्होंने सरकार और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.
हनुमानगढ़ जंक्शन के श्रीगंगानगर रोड स्थित खुंजा नहर पर पूजा के लिए घाट निर्माण को लेकर पूर्वाचंल समुदाय लम्बे समय से मांग कर रहे है. साथ ही इस ओर आंदोलन भी चलाया जा रहा है. अब पूर्वांचल समुदाय के साथ राजनैतिक पार्टियां भी इस मुहिम में शामिल हो गए है. जिसके चलते सोमवार को पूर्वांचल वासियों द्वारा सिंचाई विभाग के घेराव में भाजपा और माकापा नेता भी पहुंचे और सरकार और सिंचाई विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. भाजपा नेता अमित सहू ने कहा कि घाट निर्माण के लिए जितना पैसा खर्च होगा, उसकी घोषणा की जाएगी.