हनुमानगढ़.केंद्र सरकार की ओर से लाए गए तीन कृषि कानूनों के खिलाफ पिछले लंबे समय से चल रहे किसान आंदोलन को लेकर रविवार को हनुमानगढ़ में पंजाबी कलाकार बराड़ ने पत्रकार वार्ता की. जिसमें उन्होंने 13 मार्च को हनुमानगढ़ टाउन में आंदोलन के समर्थन में होने वाली किसान सभा की जानकारी दी. वहीं, किसान संगठनों ने रविवार को काला दिवस मनाया.
बता दें कि बरार को कुछ समय पूर्व गीतों के जरिए Gun कल्चर को बढ़ावा देने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया था. बरार ने बताया कि राजस्थान और इस क्षेत्र में किसान आंदोलन को लेकर जागरूक नहीं हो पाए. जिसके चलते ये सभा यहां करने का निर्णय लिया है और पिछले 100 दिनों से आंदोलनरत है. लेकिन सरकार किसानों की सुनवाई नहीं कर रही हैं.