हनुमानगढ़. जिले की संगरिया तहसील की भगतपुरा गांव की सादुल ब्रांच नहर पर निर्मित पुल के पास तेज गति से अनियंत्रित होकर पंजाब पुलिस की गाड़ी गहरे गड्डे में जा गिरी. हालांकि हादसा काफी बड़ा था लेकिन गाड़ी में सवार पंजाब पुलिसकर्मियों को अधिक चोट नहीं आई है.
बता दें कि पंजाब की तरफ से राजस्थान आ रही पंजाब पुलिस की तेज रफ्तार गाड़ी अनियंत्रित हो गई और सामने लगे बोर्ड की वजह से चालक की नजर सड़क किनारे बने गड्ढे पर नहीं पड़ी, जिस पर गाड़ी पलटती हुई गड्ढे में जा गिरी. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि चालक ने गाड़ी को संभालने की काफी कोशिश की लेकिन तेज गति की वजह से संभल नहीं पाई.
पढ़ें:नागौर: सांभर साल्ट प्रबंधन की ओर से चंद्रा ग्रुप के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, तीन रिसोर्ट सीज