राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

हनुमानगढ़: अनियंत्रित होकर गड्ढे में गिरी पंजाब पुलिस की गाड़ी - sadul branch canal in hanumangarh

हनुमानगढ़ में सादुल ब्रांच नहर पर निर्मित पुल के पास तेज गति से अनियंत्रित होकर पंजाब पुलिस की गाड़ी गड्ढे में जा गिरी. हलांकि इस दुर्घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है.

hanumangarh news, rajasthan news, राजस्थान न्यूज, हनुमानगढ़ न्यूज
जिले में पंजाब पुलिस की अनियंत्रित होकर गाड़ी गिरी गड्ढे में

By

Published : Nov 16, 2020, 9:54 PM IST

हनुमानगढ़. जिले की संगरिया तहसील की भगतपुरा गांव की सादुल ब्रांच नहर पर निर्मित पुल के पास तेज गति से अनियंत्रित होकर पंजाब पुलिस की गाड़ी गहरे गड्डे में जा गिरी. हालांकि हादसा काफी बड़ा था लेकिन गाड़ी में सवार पंजाब पुलिसकर्मियों को अधिक चोट नहीं आई है.

बता दें कि पंजाब की तरफ से राजस्थान आ रही पंजाब पुलिस की तेज रफ्तार गाड़ी अनियंत्रित हो गई और सामने लगे बोर्ड की वजह से चालक की नजर सड़क किनारे बने गड्ढे पर नहीं पड़ी, जिस पर गाड़ी पलटती हुई गड्ढे में जा गिरी. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि चालक ने गाड़ी को संभालने की काफी कोशिश की लेकिन तेज गति की वजह से संभल नहीं पाई.

पढ़ें:नागौर: सांभर साल्ट प्रबंधन की ओर से चंद्रा ग्रुप के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, तीन रिसोर्ट सीज

जिसके बाद मौके पर माजूद ग्रामीणों ने पंजाब पुलिस की मदद करते हुए जेसीबी बुलाई व जेसीबी की सहायता से बड़ी मशक्कत के पश्चात पुलिस की गाड़ी को बाहर निकाला गया. गनीमत रही की इस हादसे में किसी भी प्रकार की जानहानि नहीं हुई है.

बाड़मेर के सिणधरी में तेज रफ्तार ब्रेजा कार ने ली मासूम की जान, दंपती जोधपुर रेफर..

बाड़मेर के सिणधरी में सोमवार को एक बाइक और कार में टक्कर हो गई. जिसमें बाइक सवार दंपती और उसका मासूम बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन अस्पताल में चिकित्सकों ने मासूम को मृत घोषित कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details