हनुमानगढ़. राजस्थान के कई हिस्सों में पेयजल समस्या एक बड़ी चुनौती बन गई है. लोगों को पीने तक को पानी नसीब नहीं हो रहा है. प्रदेश के हनुमानगढ़ जिले के कई वार्डों में तो लोगों के पास हलक तर करने के लिए भी जल नहीं है. जहां शुक्रवार को वार्ड वासियों ने इकठ्ठा होकर जलदाय विभाग के कार्यायल के बाहर प्रदर्शन किया. साथ ही जमकर नारेबाजी भी की.
दरअसल, हनुमानगढ़ के वार्ड क्रमांक 16, 17, और 18 के लोगों के सामने पेयजल एक बड़ा संकट है. जिससे परेशान होकर वार्ड पार्षद गुरदीप सिंह के नेतृत्व में ग्रामीण जलदाय विभाग के कार्यालय पहुंचे और नारेबाजी की.
ग्रामीणों ने जलदाय विभाग के कार्यालय के बाहर किया प्रदर्शन ग्रामीण का आरोप है कि एक तरफ से पानी की किल्लत की वजह से वो ऐसे भी परेशान हैं. वहीं दूसरी ओर भंयकर गर्मी में बिजली की भी कटौती की जा रही है. ऐसे ही वे कोरोना की मार झेल रहे हैं. अब गर्मी और पानी एक बड़ी समस्या बन गया है.
यह भी पढ़ें :पाली: मकान में घुसा 8 फीट लंबा अजगर, मची अफरा-तफरी
वार्ड पार्षद गुरदीप सिंह ने कहा कि इन तीन वार्डो में जमीनी पानी सप्लाई करने लिए विभाग द्वारा एक ट्यूबवेल लगाया गया था. जो पिछले कई माह से खराब पड़ा है. बार-बार अधिकारियों को अवगत करवाने के बावजूद विभाग ट्यूबवेल को ठीक नहीं करवा रहा है. जिससे हजारों लोगों को पानी नहीं मिल पा रहा है और परेशानी हो रही है.