हनुमानगढ़. पंजाब के काला सिंधिया नाले से फैक्ट्रियों का जो दूषित पानी व केमिकल युक्त पानी नहरों में छोड़ा जा रहा है, उससे राजस्थान की इंदिरा गांधी नहर पूरी तरह से दूषित हो चुकी है. जो लोग इस नहर पर निर्भर हैं वह बीमारियों का भी सामना कर रहे हैं. इतना ही नहीं दूषित पानी के चलते सैकड़ों और बीमारियां जैसे कैंसर, चर्म रोग की बीमारियां फैल रही हैं. वहीं, इस मामले को लेकर हनुमानगढ़ में लोग सड़कों पर उतरे और जल्द इस समस्या को दूर करने की मांग की.
इस बाबत पूर्व में भी कई बार आंदोलन किए गए थे, मामला एनजीटी में भी गया था और एनजीटी द्वारा पंजाब की फैक्ट्रियों पर जुर्माना भी लगाया गया. लेकिन उन फैक्ट्रियों पर कोई असर नहीं हुआ और लगातार लहरों में दूषित पानी, केमिकल युक्त पानी छोड़ा जा रहा है. जिसके कारण लोग बीमारियों का सामना करने को मजबूर हैं हनुमानगढ़ में अब एक बार फिर से संघर्ष समिति द्वारा आंदोलन शुरू किया गया है. इस आंदोलन की कड़ी में सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट का घेराव किया गया और लोगों ने प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा. इस दौरान सरकार से मांग की गई कि वह राजस्थान और पंजाब की सरकारों से बात कर इस मामले को गंभीरता से ले और समस्या का निराकरण करे.