राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

हनुमानगढ़ में कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन - कृषि कानूनों का विरोध

प्रदेश में लगातार कृषि कानूनों का विरोध किया जा रहा है. वहीं, हनुमानगढ़ में भी विपक्षी राजनीतिक पार्टियों और किसानों की ओर से केंद्र सरकार के खिलाफ जिला कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर विरोध जताया गया.

हनुमानगढ़ की ताजा हिंदी खबरें, Opposition to agricultural laws
हनुमानगढ़ में कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन

By

Published : Apr 5, 2021, 9:26 PM IST

हनुमानगढ़. कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसी विरोध के चलते विपक्षी राजनीतिक पार्टियों और किसानों की ओर से केंद्र सरकार के खिलाफ जिला कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर विरोध जताया गया.

केंद्र सरकार की ओर से लाए गए कृषि कानूनों को वापस लेने, सरकार की निजीकरण की नीतियों और महंगाई के खिलाफ स्थानीय माकापा नेताओं और कार्यकताओं ने हनुमानगढ़ जक्शन स्थित जिला कलक्ट्रेट पर रैली के रूप में पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया.

पढ़ें-पीएम से अपील करता हूं कि आयु सीमा हटाकर सभी के वैक्सीनेशन की अनुमति दी जाएः गहलोत

इस दौरान उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार ने किसानों की मांगे नहीं मानी तो आंदोलन को और उग्र किया जाएगा. अपनी मांगों को लेकर आंदोलनकारियों ने प्रशासनिक अधिकारियो को ज्ञापन भी सौंपा. अब देखने वाली बात होगी की लम्बे समय से दिल्ली के बोर्डर और जगह-जगह हो रहे सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शनों का सरकार पर कब तक और क्या असर पड़ता है. या यूं ही किसान अपना कामकाज छोड़ आंदोलन करने को मजबूर होते रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details