राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

हनुमानगढ़ः Axis Bank में 1.36 करोड़ रुपए की लूट का आरोपी पुलिस रिमांड पर - हनुमानगढ़ के बैंक में लूट

हनुमानगढ़ के संगरिया कस्बे में स्थित एक्सिस बैंक में कुछ दिन पहले 1 करोड़ 13 लाख रुपए की लूट हुई थी. पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले बैंक के उप प्रबंधक सुशील कुमार को रिमांड पर लिया है. इस दौरान उससे लूट की बकाया रकम बरामदगी के लिए पुलिस प्रयास करेगी.

एक्सिस बैंक में लूट, Robbery at Axis Bank
करोड़ों रुपए के लूट का मास्टर माइंड पुलिस रिमांड में

By

Published : Nov 2, 2020, 11:39 AM IST

हनुमानगढ़. जिले के संगरिया कस्बे में स्थित एक्सिस बैंक में 46 दिन पहले 1 करोड़ 13 लाख रुपए की लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था. इस लूट का मास्टर माइंड एक्सिस बैंक का उप प्रबंधक सुशील कुमार पुत्र महेंद्र कुमार निवासी श्रीगंगानगर को पुलिस ने रिमांड पर लिया है. इस दौरान उससे लूट की बकाया रकम बरामदगी के लिए पुलिस प्रयास करेगी.

करोड़ों रुपए के लूट का मास्टर माइंड पुलिस रिमांड में

बता दें कि एक्सिस बैंक में 1 करोड़ 13 लाख रुपए की लूट मामले में पुलिस ने बकाया रकम 8 लाख रुपए बरामद करने के लिए मुख्य साजिशकर्ता सुशील कुमार ने रिमांड पर लिया है. जबकि उसके सहयोगी रहे बाकी तीनों आरोपी नीतेश निवासी कुमार जनसुआ पंजाब, उसके साथी गांववासी सतपाल और जटवार निवासी सुखविंद्र कुमार को अनुसंधान न्यायालय के आदेश पर जिला कारागृह में 15 नवंबर तक के लिए न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया.

पढ़ेंःगुर्जर आरक्षण आंदोलनः गुर्जर समाज के लोगों ने किया अजमेर-कोटा स्टेट हाईवे जाम, प्रशासन ने की समझाइश

पुलिस के अनुसार आरोपियों से एक करोड़ पांच लाख रुपए लूट की रकम में से अभी तक आठ लाख की रिकवरी बकाया है. गौरतलब है कि सुशील कुमार की योजना के अनुसार 17 सितंबर की शाम आठ बजे नई धान मंडी स्थित एक्सिस बैंक में हथियारों के बल पर तीनों नकाबपोश आरोपी आए और सुशील कुमार और कैशियर परमपाल सिंह को बंधक बनाकर साजिश के तहत लूट की वारदात को अंजाम दिया था. हलांकि चारों आरोपी 21 अक्टूबर से संगरिया पुलिस की गिरफ्त में हैं, लेकिन पुलिस इनसे लूट की बकाया 8 लाख की राशी बरामद नहीं कर पाई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details