हनुमानगढ़. जिले के संगरिया कस्बे में स्थित एक्सिस बैंक में 46 दिन पहले 1 करोड़ 13 लाख रुपए की लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था. इस लूट का मास्टर माइंड एक्सिस बैंक का उप प्रबंधक सुशील कुमार पुत्र महेंद्र कुमार निवासी श्रीगंगानगर को पुलिस ने रिमांड पर लिया है. इस दौरान उससे लूट की बकाया रकम बरामदगी के लिए पुलिस प्रयास करेगी.
बता दें कि एक्सिस बैंक में 1 करोड़ 13 लाख रुपए की लूट मामले में पुलिस ने बकाया रकम 8 लाख रुपए बरामद करने के लिए मुख्य साजिशकर्ता सुशील कुमार ने रिमांड पर लिया है. जबकि उसके सहयोगी रहे बाकी तीनों आरोपी नीतेश निवासी कुमार जनसुआ पंजाब, उसके साथी गांववासी सतपाल और जटवार निवासी सुखविंद्र कुमार को अनुसंधान न्यायालय के आदेश पर जिला कारागृह में 15 नवंबर तक के लिए न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया.