राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

निकाय चुनाव 2019: हनुमानगढ़ में कल होगा मतदान, प्रशासन अलर्ट मोड पर - municipality election in hanumangarh

नगर निकाय चुनावों को लेकर हनुमानगढ़ पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है. चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन ने शुक्रवार को अलग-अलग वार्डों में और मुख्य बाजारों में फ्लैग मार्च निकाला. पुलिस अधीक्षक राशि डोगरा का कहना है कि चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है और किसी भी अप्रिय घटना को नहीं होने दिया जाएगा और चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाए जाएंगे.

हनुमानगढ़ न्यूज Police ready for election hanumangarh latest news पुलिस मुस्तैद

By

Published : Nov 15, 2019, 7:19 PM IST

हनुमानगढ़.नगर निकाय चुनाव को लेकर प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने तैयारियां पूर्ण कर ली है. हनुमानगढ़ पुलिस प्रशासन ने सभी बूथों पर जवान तैनात हैं. सिविल ड्रेस में भी अलग-अलग जगहों पर पुलिस की तैनाती की गई है.

चुनाव को लेकर पुलिस मुस्तैद

जिले की सीमा पर भी निगरानी रखी जा रही है. वाहनों की जांच पड़ताल की जा रही है. पुलिस अधीक्षक राशि डोगरा के अनुसार दोनों ने सभी बूथों को एक बार चेक कर लिया है और जहां-जहां भी उन्हें क्रिटिकल वार्ड लग रहा है. वहां पर अतिरिक्त पुलिस जाब्ता का तैनाती किया गया है और उन्होंने RAC व दूसरी अन्य पुलिस की टुकड़ी भी तैयार कर रखी है. जरूरत पड़ने पर उन्हें भी लगाया जाएगा.

पढे़ं- निकाय चुनाव: प्रचार बंद होने के बाद भी प्रत्याशी कर रहे अपने पक्ष में मतदान की अपील

चुनाव को लेकर किस तरह की तैयारियां पुलिस प्रशासन ने की है यह सब जानने के लिए ईटीवी से खास बातचीत की पुलिस अधीक्षक राशि डोगरा ने जिस तरह से पुलिस अधीक्षक राशि डोगरा ने तैयारियों को लेकर दावे किए है. अगर उनके ये दावे सही साबित होते हैं तो हनुमानगढ़ में नगर निकाय चुनाव बिल्कुल शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details