राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

हनुमानगढ़ः डेढ़ करोड़ की लूट को हुए 120 घंटे, पुलिस के हाथ अब भी खाली... - हनुमानगढ़ पुलिस

हनुमानगढ़ में संगरिया शहर के एक्सिस बैंक से गुरुवार देर शाम तीन नकाबपोश लुटेरे डेढ़ करोड़ रुपए की नकदी लूटकर ले गए थे. इस मामले को हुए 120 घंटे गुजर चुके हैं. लेकिन अभी भी पुलिस के हाथ खाली हैं. पुलिस अब तक भी लुटेरों का कोई सुराग नही लगा पाई है.

hanumangarh news rajasthan news
बैंक लूट मामले में हनुमानगढ़ पुलिस आरोपियों का नहीं लगा पाई सुराग

By

Published : Sep 21, 2020, 10:23 PM IST

हनुमानगढ़.जिले के संगरिया शहर में नई धान मंडी स्थित एक्सिस बैंक से गुरुवार देर शाम तीन नकाबपोश लुटेरे पिस्तौल और चाकू की नोक पर दो बैंक कर्मियों को बंधक बनाकर करीब डेढ़ करोड़ रुपए की नकदी लूटकर ले गए थे. इस मामले को हुए 120 घंटे गुजर चुके हैं. लेकिन अभी भी पुलिस के हाथ खाली हैं.

बैंक लूट मामले में हनुमानगढ़ पुलिस आरोपियों का नहीं लगा पाई सुराग

हालांकि, रविवार को ATS जयपुर भी घटनास्थल पर पहुंची थी. लेकिन बैंक कर्मियों ने उन्हें सुरक्षा कारणों का हवाला देता हुए CCTV की फुटेज और हार्ड डिस्क देने से मनी क दिया था. जब ATS ने बैंककर्मियों से हार्ड डिस्क जब्त कि तो बैंक ने उसे करप्ट बता दिया. जिसके चलते पुलिस और ATS की उलझने और बढ़ गईं हैं. मामले की गंभीरता को देखते हुए सोमवार को आईजी बीकानेर रेंज प्रफुल कुमार भी मौके पर पहुंचे और एसपी सहित अन्य अधिकारियों से मामले का अपडेट लिया. साथ ही अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए की शीघ्र ही आरोपियों को पकड़ा गाए.

ये भी पढ़ेंःकिसानों ने नए कृषि कानून के खिलाफ किया प्रदर्शन...जानें कैसे

120 घंटे गुजर जाने के बाद भी पुलिस लुटेरों का कोई सुराग नही लगा पाई है. गौरतलब है कि, कुछ समय पहले भी संगरिया क्षेत्र के बैंकों में इस तरह की दिन-दहाड़े लूट हो चुकी है. लेकिन उसमे भी पुलिस को कोई खास सफलता हाथ नहीं लगी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details