हनुमानगढ़.जिले के संगरिया शहर में नई धान मंडी स्थित एक्सिस बैंक से गुरुवार देर शाम तीन नकाबपोश लुटेरे पिस्तौल और चाकू की नोक पर दो बैंक कर्मियों को बंधक बनाकर करीब डेढ़ करोड़ रुपए की नकदी लूटकर ले गए थे. इस मामले को हुए 120 घंटे गुजर चुके हैं. लेकिन अभी भी पुलिस के हाथ खाली हैं.
हालांकि, रविवार को ATS जयपुर भी घटनास्थल पर पहुंची थी. लेकिन बैंक कर्मियों ने उन्हें सुरक्षा कारणों का हवाला देता हुए CCTV की फुटेज और हार्ड डिस्क देने से मनी क दिया था. जब ATS ने बैंककर्मियों से हार्ड डिस्क जब्त कि तो बैंक ने उसे करप्ट बता दिया. जिसके चलते पुलिस और ATS की उलझने और बढ़ गईं हैं. मामले की गंभीरता को देखते हुए सोमवार को आईजी बीकानेर रेंज प्रफुल कुमार भी मौके पर पहुंचे और एसपी सहित अन्य अधिकारियों से मामले का अपडेट लिया. साथ ही अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए की शीघ्र ही आरोपियों को पकड़ा गाए.