हनुमानगढ़. पूरा विश्व करोना वायरस की मार झेल रहा है. जिसका असर देश और प्रदेश में भी देखने को मिल रहा है. बता दें कि लॉक डाउन के बाद लोग समझ नहीं रहे हैं और सड़कों पर घूम रहे हैं. इसी के चलते हनुमानगढ़ जंक्शन में पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह से सख्त हो गया है. जगह-जगह नाका लगाकर लोगों के चालान किए जा रहे हैं. गाड़ियां सीज कर रही हैं क्योंकि लोग समझ ही नहीं रहे हैं कि बीमारी कितनी भयावह है.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी आदेश दे दिए हैं कि अगर लोग समझाइश से नहीं समझते हैं तो कर्फ्यू लगाना पड़ेगा. उसके बाद में हनुमानगढ़ पुलिस जगह-जगह नाका लगाकर लोगों के वाहनों के चालान कर रही है. साथ ही वाहन भी सीज भी कर रही है. असामाजिक तत्वों को डंडे भी लगाए जा रहे हैं. पुलिस ने साफ तौर पर कह दिया है कि अगर लोग समझाइश से नहीं समझते हैं तो वे अब पूरी तरह से सख्ती बरतेंगे.