राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पुलिस की सख्ती : अपील के बावजूद नहीं समझ रहे लोग, कहीं वाहन सीज तो कहीं दिखाना पड़ रहा डंडें का डर

कोरोना वायरस के चलते राजस्थान में हालात सामान्य नहीं है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के लॉक डाउन के बाद लोग समझ नहीं रहे हैं और सड़कों पर घूम रहे हैं. इस पर अब पुलिस भी सख्त हो गई है. पुलिस वाहनों के चालान कर रही है. वहीं समझाइश भी की जा रही है कि घरों से बाहर ना निकलें.

कोरोना वायरस, राजस्थान न्यूज, हनुमानगढ़ न्यूज, राजस्थान लॉकडाउन
हनुमानगढ़ में लॉकडाउन को लेकर पुलिस हुई सख्त

By

Published : Mar 24, 2020, 1:09 PM IST

हनुमानगढ़. पूरा विश्व करोना वायरस की मार झेल रहा है. जिसका असर देश और प्रदेश में भी देखने को मिल रहा है. बता दें कि लॉक डाउन के बाद लोग समझ नहीं रहे हैं और सड़कों पर घूम रहे हैं. इसी के चलते हनुमानगढ़ जंक्शन में पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह से सख्त हो गया है. जगह-जगह नाका लगाकर लोगों के चालान किए जा रहे हैं. गाड़ियां सीज कर रही हैं क्योंकि लोग समझ ही नहीं रहे हैं कि बीमारी कितनी भयावह है.

हनुमानगढ़ में लॉकडाउन को लेकर पुलिस हुई सख्त

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी आदेश दे दिए हैं कि अगर लोग समझाइश से नहीं समझते हैं तो कर्फ्यू लगाना पड़ेगा. उसके बाद में हनुमानगढ़ पुलिस जगह-जगह नाका लगाकर लोगों के वाहनों के चालान कर रही है. साथ ही वाहन भी सीज भी कर रही है. असामाजिक तत्वों को डंडे भी लगाए जा रहे हैं. पुलिस ने साफ तौर पर कह दिया है कि अगर लोग समझाइश से नहीं समझते हैं तो वे अब पूरी तरह से सख्ती बरतेंगे.

पढ़ें-कोरोना वायरस की जंग में मदद के लिए आगे आए बृज विश्वविद्यालय के कुलपति और कर्मचारी, दिया 1 माह का वेतन

वहीं जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने भी अधिकारियों की बैठक ली. जिसमें आदेश दिए हैं कि अगर लोग सड़कों पर निकलते हैं तो उनके साथ सख्ती से पेश आया जाए, क्योंकि कोरोना वायरस को अगर हराना है तो सभी को मिलकर प्रयास करने होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details