हनुमानगढ़. हनुमानगढ जंक्शन थाना क्षेत्र के हाउसिंग बोर्ड एरिया से पुलिस ने दो मनचलों को गिरफ्तार किया है. ये दोनों युवक बेवजह गलियों में चक्कर काट रहे थे. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत पुलिस को कर दी.
हाऊसिंग बोर्ड क्षेत्र में दो युवक रात के समय गलियों में बेवजह चक्कर काट रहे थे, जब मोहल्लेवासियों ने उन युवकों से घूमने की वजह पूछी तो वे इसका स्पष्ट कारण नही बता सके और उल्टा लोगों से बदतमीजी करने लगे. क्षेत्र में आए दिन वाहन चोरी की वारदातें होती आ रही हैं. इस कारण क्षेत्रवासियों को इन दोनों युवक पर संदेह हुआ. जिसके बाद लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दे दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को गिरफ्तार कर थाने ले गई.